लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने मंत्रालय में 'शुद्ध के लिये युद्ध' अभियान में भोपाल संभाग में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की इस दौरान मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि ईमानदारी से बिना मिलावट किये शुद्ध खाद्य पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों को परेशान करने की शिकायत पर अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी इसे सुनिश्चित करें कि मैदानी अमला अभियान को ईमानदारी से चलाये जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने सीहोर जिले के डोबी ग्राम में पौधा-रोपण किया इस दौरान मंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों से पौधे लगाने एवं उनके संरक्षण की अपील की।... पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज इंदौर जिले की देपालपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत माचल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत और पंचायत भवन में व्याप्त गंदगी पर सचिव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में जनता की सरकार है। ग्रामीण विकास की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने इंदौर में लक्ष्मीबाई कृषि उपज मण्डी परिसर में कृषि विज्ञान मेले को संबोधित करते हुए कहा कि जल-संरक्षण और संवर्धन आज की महती आवश्यकता है। प्रदेश में बहुत अधिक वर्षा होती है। हम उस वर्षा का लगभग 8 प्रतिशत भाग ही रोक पाते हैं। वर्षा जल स्टॉप डेम, डबरा-डबरी, खेत-तालाब, वाटर रिचार्जिंग सिस्टम के जरिये और अधिक संग्रहीत किया जा सकता है। ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने झाबुआ जिले के विकासखण्ड रामा के ग्राम रोटला में 5 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से बनाए गये, कन्या शिक्षा परिसर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया, क्षेत्रीय विधायक श्री वाल सिंह मेडा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति राजेश डामोर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने सागर की जनता की पुरानी मांग राजघाट बांध की ऊँचाई को बढ़ाने की मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है। श्री यादव ने कहा कि बरसों से प्रतीक्षित इस कार्य के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दी। श्री यादव ने कहा कि सागर की जनता मुख्यमंत्री के इस भागीरथी प्रयास के लिए हृदय से आभारी है। शासकीय अधिकारी भी नये मोटर व्हीकल एक्ट का कड़ाई से पालन करें। यह बात प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा ने राज्य सड़क सुरक्षा कोष की बैठक में कही। श्री मिश्रा ने अधिकारियों को चेताया कि नये प्रावधान अनुसार नियमों का पालन करें और अपने वाहन चालक को भी इसके प्रति सचेत रहने को कहें। प्रदेश में नर्मदा नदी को औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त रखने के लिये नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से अलीराजपुर के बीच नदी जल गुणवत्ता की मॉनीटरिंग अब 50 स्थान पर की जाकर निगरानी रखी जा रही है। यह व्यवस्था इस वर्ष से की गई है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी की जल गुणवत्ता मापने के लिये ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है। दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के लिए 2912 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया गया है। संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने बताया कि सितम्बर माह में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के लिए 1824 क्विंटल गेंहू एवं 1088 क्विंटल चावल का आवंटन सभी जिलों को कर दिया गया है।