Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
02-Sep-2019

1 दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. 468 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में केवल केवल 45 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं. अब टीम इंडिया को जीत के लिए केवल 8 विकेटों की जरूरत है वहीं वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य से 423 रन पीछे है. 2 आईसीसी टेस्ट चौंपियनशिप के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. इस मैच में विहारी ने पहली पारी में शतक ठोका और उसके बाद दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाने के बाद अनोखा काम कर दिया 3 भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (श्रंेचतपज ठनउतंी) टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय और कुल 44वें गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने किंग्सटन के सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को लगातार गेंदों पर तीन विकेट लेकर यह मुकाम हासिल किया. 4 एम.एस.के. प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय चयन समिति ने निक वेब को भारतीय क्रिकेट टीम का स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को एक विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी. 5 इंडिया ए ने लगातार दूसरे अनाधिकृत वनडे में दक्षिण अफ्रीका-ए को हरा दिया है. ईशान किशन (55) की तेज तर्रार पारी के बाद क्रूणाल पांड्या (23) के दम पर इंडिया-ए ने शनिवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को दो विकेट से हरा दिया.