Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Sep-2019

1 मुख्यमंत्री कमल नाथ ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्रद्धालु प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए हर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि भगवान श्रीगणेश बुद्धि और समृद्धि के आराध्य देव हैं। वे रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने गणेशोत्सव पर पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दोहराने का भी आग्रह किया है। 2 रविवार शाम को दिए अपने बयान के बाद मध्य प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है। एक निजी चौनल पर दिए गए अपने बयान में उमंग सिंघार ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अच्छा काम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन दिग्विजय सिंह पर्दे के पीछे से सरकार को लगातार अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। 3 मध्य प्रदेश कांग्रेस के अंदर अध्यक्ष पद को लेकर मंथन का दौर जारी है।वही ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग भी तेज होने लगी है।मंत्री-विधायक खुलकर मैदान में उतर आए है। लगातार पार्टी पर सिंधिया को अध्यक्ष बनाने का दबाव बनाया जा रहा है।इधर, पीसीसी चीफ के लिए चल रही खींचतान पर रविवार को सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई । 4 केन्द्र सरकार द्वारा रविवार को जारी हुई नवनियुक्त राज्यपालों की सूची में मप्र से किसी नेता का नाम न होने को राज्य भाजपा के अंदरूनी हलको में अचरज के साथ देखा जा रहा है। माना जा रहा था कि प्रदेश के कम से कम दो बड़े नेताओं को राज्यपाल बनाया जाएगा, लेकिन सूची में दोनों के नाम नदारद दिखे। 5 इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 10 जिलों में अगले तीन दिन के भीतर भारी बारिश होने की संभावना है। यह चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की स्थिति में भारी बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के बाकी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी, कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं