Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Sep-2019

कमलनाथ सरकार के प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा ने पिछले दिनों महाकाल मंदिर मैं विआई पी कल्चर को समाप्त करते हुए नई दर्शन व्यवस्था लागू की थी जहां एक घंटा सुबह 6-7 और एक घंटा शाम को 3-4-बजे तक ही वीआईपी बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करेंगे | इस व्यवस्था को लेकर अब धीरे-धीरे विरोध सामने आने लगा है दरअसल आज पंडे पुजारियों ने और पुरोहितों ने मिलकर महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि महाकाल मंदिर से हीसभी ब्रहमानो की रोजी-रोटी चलती है ऐसे में कहीं ना कहीं जो नई व्यवस्था है जिसके कारण यजमान दर्शन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और पंडे पुजारियों की रोजी-रोटी पर संकट छाने लगा है पण्डे पुजारी ने मांग की है कि आम दिनों में जो दर्शन व्यवस्था पहले रहती थी वह लागू की जाए और पंडे पुजारियों और पुरोहितों के यजमान को भी प्रवेश दिया जाए प्रशासक का कहना है कि इस पूरी व्यवस्था पर विचार विमर्श कर आगे निर्णय लिया जाएगा