1 जबलपुर में राइट टाउन स्टेडियम के पास आरोग्य दवाई केंद्र का शुभारंभ किया गया इस दौरान एक्सप्रेस समूह के चेयरमेन सनत जैन ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया । आरोग्य केंद्र खोलने का उद्देश्य गरीब लोगों को डिस्काउंटेड कीमत पर दवाई उपलब्ध कराना है। 2 जबलपुर के शासकीय एल्गिन अस्पताल की छत से मजदूर के गिरने से मौत हो गयी। रविवार की रात हुई इस घटना के बाद से अस्पताल में दहशत का माहौल है। मज़दूर की मौत की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और अस्पताल के डॉक्टर मौके पर पहुँच गए थे। पुलिस ने लाश का पंचनामा बनांकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है। पुलिस मजदूर की मौत से जुड़े हर पहलू की जाँच कर रही है। मजदूर के मौत की जानकारी पुलिस ने उसके परिजनों को दे दी है। अस्पताल पर प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल की छत पर शेड बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका था। शेड बनाने का काम लोक निर्माण विभाग का ठेकेदार कर रहा था। घटना वाली रात मजदूर अस्पताल की छत से सामान निचे ट्रक पर लोड करवा रहा था। संभवतः मजदुर का पैर फिसलने से ही उसकी मौत हुई है। बाइट- संजय मिश्रा डॉक्टर बाइट- राजेश त्रिपाठी एएसपी 3 रिद्धि सिद्धि बुद्धि के दाता प्रथम पूज्य भगवान गणेश का दिव्य स्थान श्री सिद्धि गणेश मंदिर नर्मदा के पावन तट ग्वारीघाट में स्थापित है यहां विश्व का एकमात्र ऐसा जैविक न्यायालय है जहां दिन दुखी बाधाओं से पीड़ित व्यक्ति अपनी संपूर्ण कामनाओं को पूर्ण करके के लिए अर्जी लगाने आते हैं और भगवान श्री गणेश की कृपा से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं, भक्तों का उन पर विश्वास है यहां श्री गणेश अपनी पूर्ण शक्ति रिद्धि सिद्धि के साथ विराजमान है । यहां 11 दिवसीय समारोह का आयोजन गणेश चतुर्थी के दिन शुरु हुआ । 4 जबलपुर के रैन बसेरा वृद्धाश्रम में मोक्ष मानव संस्थान के द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई । इस दौरान वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्ग और संस्था के सदस्य और वृद्धाश्रम का सारा परिवार शामिल हुआ ।