Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Sep-2019

1 जनशिक्षकों की कमी से जूझ रहे शंकुलों में अब प्राचार्यों को एक आदेश के बाद इतनी शक्तियां प्रदान कर दी गई हैं कि वे किसी भी शिक्षक से फोर्सली जनशिक्षकों के काम सौंप सकते हैं। इसके साथ ही छिंदवाड़ा प्रदेश में ऐसा जिला बन गया है जिसने यह नया आदेश निकाला है। दरअसल जिले सहित पूरे प्रदेश में जनशिक्षकों की कमी हैं। जिले में १९८ पद होने के बाद भी करीब ९८ पद रिक्त हैं। इसलिए जनशिक्षकों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी इन्हे निकाला नहीं जा रहा है।ताकि विद्यालयों की एकेदमिक जरूरते पूरी हो सके। सोमवार को छिंदवाड़ा कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा द्वारा जारी किए गए एक आदेश के बाद शंकुल प्राचार्यों क ो यह अधिकार मिल गए कि जनशिक्षक की नियुक्ति नहीं होने की दशा में वे जिस शिक्षक से चाहे तो क ार्य ले सकते हैं और जब भोपाल से नियुक्ति हो जाएगी तो उन्हे उस जिम्मेदारी से हटा सकते हैं। डीपीसी जीएल साहू ने बताया कि इससे सर्व शिक्षा अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग मिलेगा। 2 गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए छोटा तालाब के कुंड की सफाई शुरू हो चुकी है। करीब एक पखवाड़े से हर दिन कुंड की सफाई की जा रही है। कुंड की सफाई के लिए पहले इसमें भरा पानी निकाला गया । और इसके बाद इसमें कुंए साफ करने वाली मशीन लगाकर कई डंफर मलबा निकाला गया। हर दिन एक डंफर मलबा निकालकर सफाई की गई। बता दें कि छोटातालाब के क ुंड में ही वर्षों से गणपति-दुर्गा प्रतिमाओं सहित जवारे भी विसर्जित किए जाते रहे हैं। 3 गत तीन दिनों से बंद चल रही कुसमेली मंडी में मंगलवार को भी काम नहीं होगा। शनिवार एवं रविवार को बंद रहने के बाद सोमवार को श्री गणेश स्थापना के लिए व्यापारियों ने बंद रखा। जबकि मंगलवार को केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए एक करोड़ की नकद निकासी पर दो प्रतिशत टीडीएस काटने के विरोध में बंद रखा जाएगा। बता दें कि बीते अपै्रल से अगस्त माह तक कई व्यापारियेां ने एक से दो करोड़ तक नकद निकासी कर किसानों का भुगतान कर डाला और अब एक रूपए भी नकद निकासी करने पर दो लाख रुपए तत्काल टीडीएस के रूप में कट जाएगा। 4 लावा घोगरी थाना के पाठई ग्राम में रहने वाले हरिप्रसाद सूर्यवंशी के मकान में सोमवार दोपहर अचानक आग भड़क गई सूचना पाकर पहुचे निगम के 2 दमकल वाहनों ने आग पर मसक्कत के बाद काबू पाया।आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है।आग लगने की इस घटना में सूर्यवंशी परिवार का आशियाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वही आगजनी की इस घटना मे। सूर्यवंशी परिवार को करीब एक लाख रुपए की क्षति हुई है। मामले की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर क्षति का आंकलन कर रही है।। 5 जिला मुख्यालय से 44 किलो मीटर दूर बिछुआ विकास खंड के ग्राम बदौसा में एक युवक बाइक सहित नदी में बहते बाल बाल बचा दरअसल बदौसा। निवासी युवक अपनी बाइक शहर की तरफ आ रहा था इस बीच रविवार शाम से क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते गाव की नदी में बाढ़ आ गई।लेकिन युवक ने बाढ़ की परवाह न करते हुए नदी पार करने का प्रयास किया जैसे ही युवक नदी के बीच पहुँचा तभी अचानक तेज बहाव में वह बहने लगा घबराहट में युवक के हाथ सेबाइक छूट गई औऱ नदी में बह गई ।।बाद में युवक को स्थानीय लोगो ने किसी तरह बचाया 6 जिले के सौसर विकासखंड में सोमवार की शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से बस्ती के बीच से होकर बहने वाला बाध्यानाला उफान पर आ गया है। तेज बारिश से पुल पूरी तरह डूब गया है। 7 झांकियों-पंडालों में सजावट के लिए अस्थाई कनेक्शन नहीं लिया तो अंधेरा। हो सकता है, जीं हंा गणपति स्थापना के साथ शहर के विभिन्न पंडालों में बड़े जोर शोर सजावट हो रही है। जिसमें कुछ पंडालों में में लोगों द्वारा सीधे ही विद्युत पोलों से कनेक्शन लेकर रोशनी की जा रही है। जबकि इसके लिए दस दिनों के लिए विद्युत विभाग से अस्थाई कनेक्शन लेकर ही सजावट करना चाहिए। शहर संभाग कार्यपालन अभियंता योगेश उईके ने उत्सव समितियों से अनुरोध किया है कि मंडपों में विद्युत सज्जा विद्युत पोलों, तारों अथवा ट्रांसफार्मरेां के आसपास नहीं करें। नहीं तोरण व झंडियां बांधे। यदि कोई दुर्घटना हुई तो इसके लिए विद्युत विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। और समस्त उत्सव समितियों क ो वैध कनेक्शन लेकर ही साज सज्जा ही करनी चाहिए। 8 देर शाम, नगर निगम की टीम ने सबा 6 क्विंटल इल्ली लगा गुड़ जब्त किया। नगर निगम को सूचना मिली थी कि इमलीखेड़ा चौक में स्थित अंशुल किराना स्टोर में 6 क्विंटल खराब गुड बेचा जा रहा है जिसके बाद निगम की टीम ने दुकान संचालक पर कार्य़वाही कर गुड़ को जप्त कर लिया है।