मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जारी वक्तव्य में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता सुश्री मेधा पाटकर को सरदार सरोवर परियोजना के विस्थापितों के पुनर्वास, पुनर्वास कार्यक्रमों में जन-सहभागिता को सुनिश्चित करने, विभिन्न न्यायालयों में लंबित विधिक मुद्दों और पुनर्वास संबंधी कार्यों में गुजरात सरकार से राशि प्राप्त करने संबंधी मुद्दों पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए अपना अनशन समाप्त करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि सुश्री पाटकर अनशन को समाप्त कर डूब प्रभावितों के मुद्दों के निराकरण में राज्य सरकार का सहयोग करे। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा में नए मानकों को स्थापित करने की दिशा में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने दक्षिण कोरिया का दौरा किया। डॉ. चौधरी के साथ स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी भी दक्षिण कोरिया दौरे पर है । धार्मिक न्यास-धर्मस्व एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा गणेश चतुर्थी पर सपत्नीक 10 नंबर मार्केट से भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा लाए और चार इमली स्थित निवास पर परिवार के साथ पूजन कर भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने प्रदेश में रिद्घि-सिद्घि और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की है। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने नर्मदा बचाओ आन्दोलन की नेता सुश्री मेधा पाटकर को आज लिखे एक पत्र में उनके साथ 24 अगस्त को भोपाल में हुई चर्चा में उठाये गये सभी 30 बिन्दु पर राज्य सरकार द्वारा की गई कार्यावाही की जानकारी दी है। मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार विस्थापितों के संरक्षण के लिये कटिबद्ध हैं।