Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
03-Sep-2019

1 टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (प्दकपं अे ॅमेज प्दकपमे) टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा टेस्ट मैच भी चौथे दिन ही जीत लिया. एंटिगा में हुए पहले मैच में 318 रन से वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया ने जमैका में भी शानदार प्रदर्शन किया और उसे 257 रन से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया. 2 भारत की वेस्टइंडीज पर शानदार जीत के साथ ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में देश के सबसे कामयाब कप्तान बन गए हैं. भारत ने उनकी कप्तानी में 28 टेस्ट मैच जीते हैं. इस जीत के साथ ही विराट ने सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने के मामले में अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. 3 वेस्टइंडीज और भारत के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो को खेल के दौरान मैदान छोड़कर जाना पड़ा. ब्रावो को मौसम की वजह से बेचौनी होने लगी थी. 4 दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने 24 सितंबर से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, ईशांत शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों को दिल्ली की 50 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया है. 5 कोलकाता में अलीपुर कोर्ट ने टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा 2018 में दर्ज कराए गए घरेलू हिंसा मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. तेज गेंदबाज के पास अब सरेंडर करने और जमानत के लिए आवेदन करने के लिए 15 दिन का समय है.