राज्य
राजधानी भोपाल में मंगलवार को डिजिटल इंडिया के अंतर्गत सातवी आर्थिक गणना का शुभारंभ विंध्याचल भवन में हुआ. यह देश का पहला डिजिटल सर्वे होगा जो कि पूर्ण रूप से मोबाइल पर एप्लीकेशन से किया जाएगा... यह जानकारी आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय मध्यप्रदेश के आयुक्त आरएस राठौर और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक मनीष सममरवार ने दी.. उन्होंने बताया सातवी आर्थिक गणना में छोटे बड़े उद्योगों की जानकारी एकत्रित कर उनके लिए भविष्य की योजना बनाना है.. पहले जहां इस तरह की गणना में दो से ढाई साल का समय लगता था वही यह गणना 3 से साढे तीन महीने में हो जाएगी