1 मिताली राज ने लिया टी-20 से सन्यास पूर्व भारतीय सीमित ओवर कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को इंटरनेशनल टी-20 मैच से सन्यास ले लिया है । उनका कहना है कि वह खुद को 2021 के वनडे इंटरनेशनल विश्व कप के लिए तैयार करना चाहती है । 2 कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भारत ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 से हरा दिया। बतौर कप्तान विराट कोहली की यह 28वीं जीत है। वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। 3 मनु भाकर और सौरभ ने मिक्स्ड इवेंट में जीता स्वर्ण भारत को ब्राजील में हुए शूटिंग वर्ल्ड में सोमवार रात को दो स्वर्ण पदक मिले। मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने स्वर्ण अपने नाम किया। इसी स्पर्धा में यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा ने रजत पदक जीता। 4 5 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम 5 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे। उनकी याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। 5 रतुल पुरी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बैंक फर्जीवाड़ा मामले में उधोगपति रतुल पुरी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले, कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। 6 आजम के समर्थन में मुलायम समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के समर्थन में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की। मुलायम सिंह ने कहा कि आजम खां लंबे समय से गरीबों के लिए लड़ाई लड़ते आए हैं। जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन का मामला उछालकर आजम को फंसाने की कोशिश की जा रही है। 7 आईडीबीआई बैंक को सरकार -एलआईसी देगी फंड्स आईडीबीआई बैंक को सरकार और एलआईसी फंड्स देगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर प्रेस वार्ता में कहा कि कैबिनेट ने आईडीबीआई बैंक में पुनरू पूंजीकरण की इजाजत दे दी है। इससे आईडीबीआई और एलआईसी को बूस्ट मिलेगा। 8 कश्मीरी डेलिगेशन को अमित शाह का भरोसा जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद से घाटी में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीरी डेलिगेशन को भरोसा दिलाया है कि घाटी में अगले दो हफ्ते में मोबाइल और इंटरनेट की सेवाएं सामान्य हो जाएगी 9 मोहम्मद शमी के गिरफ्तारी वॉरंट से हसीन जहां बेहद खुश टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वॉरंट पर उनकी पत्नी हसीन जहां की प्रतिक्रिया आई है। हसीन जहां ने इसपर खुशी जाहिर की है। हसीन जहां ने ज्यूडिशियल सिस्टम का धन्यवाद किया है। 10 शेयर बाजार में बड़ी गिरावट वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में जीडीपी की विकास दर अनुमान से भी कम होने की सूचना का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। आज शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 770 अंकों की गिरावट के साथ 36,562 के स्तर पर और निफ्टी 225 अंकों की गिरावट के साथ 10,797 अंक पर लुढ़क कर बंद हुआ।