Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Sep-2019

1 चौरई विकासखंड के ग्राम धनोरा स्थित पुनर्वास कॉलोनी के किसानों ने मंगलवार को हिरवखेडी पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। किसानों का कहना है कि बांध में किए जा रहे मछली पालन में किसानों को भागीदारी नहीं दी गई है वहीं सिवनी के जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया है वह स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर बाहरी लोगों से काम करा रहा है जिससे क्षेत्र के युवाओं के सामने रोजगार का संकट गहरा गया है। ग्राम सरपंच परसराम वर्मा ने युवाओं के हक में ज्ञापन सौपकर रोजगार दिलाए जाने की मांग रखी है। 2 नगर और ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी आने वाले त्यौहार में पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर व्यवस्था सम्भालेंगे ।मंगलवार को कोतवाली थाना के सभागार में सीएसपी अशोक तिवारी ने नगर और ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर कोतवाली टी आई विनोद कुशवाह ,नगर और ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष शेष राव लाडे सहित बड़ी सँख्या में समिति सदस्य और पुलिस कर्मी मौजूद थे। 3 जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। बावजूद इसके ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे है। सोमवार की रात माहुलझिर थाना के ग्राम चावलपानी में हो रही बारिश के चलते बम्हनी नाला उफान पर आ गया, इसके कारण मंगलवार सुबह से दोपहर तक, इस मार्ग से आवागमन बन्द रहा, लेकिन कुछ लोग जान की परवाह न करते हुए नाला पर करते रहे। 4 थाना चौरई में गणेश उत्सव और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । जिसमे एसडीएम मेघा शर्मा, तहसीलदार जयराम कुशवाह, सीएमओ गजभिये,सीओ एके सिंह,थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत, शामिल हुए । इस बैठक में दोनों समुदाय और गणेश पंडाल के संचालक को बिठाकर आवश्यक दिशा निर्देश और दोनों पक्षों की समस्याओं को सुना गया और निराकरण के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास करने का करने का आश्वासन दिया गया। 5 प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद अब वन विभाग द्वारा लोगों में टाईगर के साथ ही वन्यप्राणियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक्ता बढ़ाई जा रही है। इसके लिए खजरी चौक स्थित संवाद सदन में किंगडम ऑफ टाइगर्स नाम से फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है,जिसमें बाघों की एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरे है। छिंदवाड़ा एसडीओ बीर आर सिरसाम ने बताया कि प्रदर्शनी 1सितम्बर से शुरू होकर 30 सितम्बर तक चलेगी। उन्होंने स्कूली बच्चों, आम नागरिकों से इस एक्जीविशन में शामिल होने अपील की है। वाइट एसडीओ बीर आर सिरसाम 6 दर्जन भर गांवों से आधा सैकड़ा से अधिक किसानों को जब मनमुताबिक यूरिया खाद नहीं मिली तो हंगामा मचा दिया। दरअसल किसानों को मक्के की फसल के लिए यूरिया की जरूरत थी जिसके लिए वे जिला विपरण कार्यालय पहुंचे। लेकिन उन्हें कम मात्रा में खाद दी जा रही थी। किसानों ने बताया कि उन्हे प्रति एकड़ दो बोरी खाद की जरूरत पड़ रही है लेकिन यहां से सिर्फ एक एकड़ में एक बोरी और 50 एकड़ तक भी अधिकतम 5 बोरी ही खाद दी जा रही है। मामले की जानकारी लगने पर कार्यालय पहुंचे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सीएम अवस्थी ने अलग ही तर्क दिया उन्होने बताया कि मक्के की फसल में अब अंतिम चरणमें खाद डाली जाएगी,और इन दिनों काफी कम खाद डाली जाती है। इसके बाद भी किसान अधिक खाद लेना चाह रहे हैं। जबकि हरकिसान को खाद मिलना सुनिश्चित हो इसी हिसाब से खाद दी जा रही है। 7 खनन क्षेत्र में पानी भरा और उसमें डूबकर कोई दुर्घटना घटी तो इसकी जिम्मेदारी उस ठेकेदार की होगी जिसने उसके खनन की लीज ली होगी। दरअसल पिछले एक डेढ़ माह से चल रही बारिश से नदी तालाब के साथ खदानों में भी पानी भर रहा है। जिसके चलते जिला खनिज विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है। जिसमें पत्थर खनन के फलस्वरूप निर्मित गड्ढों में यदि पानी भरा और कोई दुर्घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि जलभराव होने पर सुरक्षा के इंतजाम करने की जिम्मेदार ठेकेदार की है इसके साथ ही उन्हे लंबित करों को भी जमा करने के निर्देश जारी किए गए है। 8 बिजली विभाग द्वारा अब उपभोक्ताओं को घर बैठे ही रीडिंग लोड करने का विकल्प दे दिया गया है। मीटर रीडर के अलावा अब उपभोक्ता भी स्मार्ट बिजली एप्प में मीटर रीडिंग की फोटो खींचकर लोड कर सकते हैं। और उसी के अनुसार उनके बिल आएंगे। कार्यपालन अभियंता शहर संभाग योगेश उईके ने बताया कि माह में सिर्फ एक बार 5 से 15 तारीखके बीच आईवीआरएस नंबर डालकर अपने मीटर की रीडिंग वाली फोटो खुद उपभोक्ता ही डाल सकते हैं। केवीएच रीडिंग की फोटो डाले जाने के बाद संबंधित अधिकारी द्वारा आईवीआरएस नंबंर,मीटर नंबर और रीडिंग का सत्यापन करेगा। और सही पाए जाने पर बिलिंग की जाएगी।