मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में मंत्रालय में राष्ट्रगीत “वन्दे-मातरम्” का सामूहिक गायन सम्पन्न हुआ। गायन में जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा, मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित बड़ी संख्या में मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर में चोइथराम अस्पताल पहुँचकर उपचार प्राप्त कर रहे नेत्र मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। डॉक्टर्स ने बताया कि आठ मरीजों की आँखों की रोशनी अब सामान्य हो रही है।मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इंदौर नेत्रालय में जिन लोगों की आँखों की रोशनी प्रभावित हुई थी, उन्हें आजीवन निःशुल्क चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम मेँ 65वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त कियाl इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल मेँ खिलाड़ियों को ठहरने के लिये स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' से उनके निवास पर मुलाकात की। उन्होंने श्री पोखरियाल से उच्च शिक्षा के विभिन्न मदों में केन्द्र में लंबित प्रदेश की लगभग 800 करोड़ की राशि शीघ्र जारी करवाने का आग्रह किया। उन्होंने यूजीसी के सातवें वेतनमान की 50 प्रतिशत राशि की केन्द्र की प्रतिपूर्ति एवं 400 करोड़ की अनुदान राशि की माँग भी की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने शांति कुंज हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में संचालित स्वावलम्बन केन्द्रों का अवलोकन किया। श्री पांसे ने वहाँ गौ-शाला प्रबंधन देखा और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री पांसे ने विश्वविद्यालय के संचालक श्री चिन्मय पण्डया से भेंट की। उन्होंने प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्वावलम्बन केन्द्र विकसित करने पर चर्चा की। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह 4 सितम्बर को झाबुआ में विद्युत उपभोक्तओं की समस्याओं के निराकरण के लिये आयोजित शिविर में शामिल होंगे। श्री सिंह झाबुआ जिले के विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद कम्पनी में कार्यरत नियमित, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने प्रदेश में अति वृष्टि और अनेक जगहों पर बाढ़ की स्थिति के बनने से क्षतिग्रस्त ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत का कार्य 30 नवम्बर तक आवश्यक रूप से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 से 20 सितम्बर के बीच आवश्यक रूप से शुरू किया जाना सुनिश्चित किया जाये।