Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
04-Sep-2019

1 भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ताजा रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई है. 2 भारतीय टीम अमेरिका-विंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद स्वदेश लौटने को तैयार है. विंडीज के खिलाफ अजेय रहने वाली भारतीय टीम अब 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के अगले छह महीने बेहद व्यस्त हैं 3 इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान करते हुए नई रणनीति के संकेत दिए हैं. 1-1 से बराबर चल रही सीरीज में तीसरा टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड ने बुधवार को क्रिस वोक्स को हटाकर क्रैग ओवरटन को जगह दी है. 4 मेजबान श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार दूसरा टी20 मैच भी जीत लिया है. उसने मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड ने पहला टी20 मैच पांच विकेट से जीता था. 5 भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे सफल खिलाड़ी मिताली राज ने खेल के एक फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मंगलवार को टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. मिताली राज के नाम टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक मैच खेलने और सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है