Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Sep-2019

1 जयस संगठन की नाराजगी और सरकार को अल्टीमेटम के बाद सीएम कमलनाथ ने मंगलवार रात कांग्रेस विधायक से सीएम हाउस में मुलाकात की। इस दौरान मांगों को लेकर चर्चा हुई और सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी मांगे पूरी की जाएगी।वही कांग्रेस विधायक ने 8 सितंबर को होने वाली महापंचायत के लिए सीएम को भी न्यौता दिया। 2 प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मचे घमासान के बीच दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे । कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया आक्रामक रूप में दिखाई दिए। उन्होंने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा कि अवैध उत्खनन रोकना हमारे वचन पत्र में था और इसका नहीं रुक पाना शर्म की बात है। सिंधिया ने कहा कि मैंने हमेशा अन्याय और गलत काम के खिलाफ आवाज उठाई है और आगे भी उठाता रहूँगा। जरूरत पड़ी तो झंडा उठाकर आगे चलूंगा। 3 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भजन प्रेम के लिए जाने जाते रहे हैं, उन्हें कई मौकों को भजन गाते हुए देखा जा चुका है।बीते दिनों उनका ट्रेन में सफर के दौरान भजन गाते हुए एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। जिसे काफी लोगों ने सराहा भी थी। ऐसा ही एक वीडियो अब फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ भजन गाते नजर आ रहे हैं। 4 वन मंत्री उमंग सिंघार द्वारा लगातार तीसरे दिन पार्टी के वरिष्ठ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरोपों की बौछार जारी रही। सिंघार ने अपने पुराने आरोपों को दोहराने के अलावा दिग्विजय सिंह पर सरकार को ब्लैकमेल करने, शेडो सीएम की भांति करने के नए आरोप जड़े। देर शाम मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में सिंघार को बुलाकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस विवाद पर नाराजगी जाहिर की है। कमलनाथ ने उन्हें इस मुद्दें पर आगे चुप रहने की हिदायत भी दी। 5 । होशंगाबाद में बीते 33 घंटे में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान 153.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आगे भी होशंगाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं विदिशा से मिली खबर के अनुसार नटेरन के गुजरखेड़ी की बाह्म नदी में नहा रहा दीपक केवट और सिरोंज के नरेन नदी के डैम में मछली पकड़ते समय एक युवक बह गया।