Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Sep-2019

1 मुख्यमंत्री कमल नाथ की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत बुधवार को जिले के छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम मेघासिवनी में शिविर संपन्न हुआ । शिविर के दौरान पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, जीवनलाल रघुवंशी, प्रहलाद पटेल, कार्तिक चौधरी सहित कई पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन एवं जिला-जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये आपकी सरकार आपके द्वार प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक योजना है । अब लोगों को अपनी समस्या के निराकरण के लिये परेशान नहीं होना पडेगा। ग्राम मेघासिवनी के शिविर में 313 आवेदन पंजीबद्ध किये गये । आवेदनों का तुरंत ही निराकरण किया गया। 2 परासिया रोड कोल्ड स्टोरेज से संचार कालोंनी को जोडने वाले मार्ग में बााधा बन रहे अतिक्रमण को बुधवार को नगर निगम ने हटा दिया। यहां करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने सड़क तक अतिक्रमण कर फर्शी करण, सीढिय़ा व बाउड्रीवाल तैयार कर रखी थी। सहायक यंत्री अशोक पांडे ने टीम के साथ मौके पर पहुंच बनने वाली सीसी रोड के लिए अतिक्रमण को हटवाया। 3 गाड़ी की सुरक्षा के चक्कर में अनुमानित बिल हो रहा है जारी। जी हां सुनने में तो अजीब लग रहा है लेकिन यह सच है। प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले लोग अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति इतने चितिंत हो गए कि जहां मीटर लगे हुए हैं वहीं गाडिय़ां खड़ी कर रहे हैं। दरअसल पीएम आवास में सीढिय़ों के नीचे 12-12 मीटर लगे हैं जो लोहे के गेट से बंद रहते हैं। कुछ ब्लाकों के रहवासी अपनी गाडिय़ों को उसी गेट के बाहर खड़ा कर देते हैं।मीटर रीडर जब वहां पहुंचता है तो एक दो वाहनों के खड़े होने के कारण मजबूरी में पूरे ब्लाक के रहवासियों को ही अनुमानित बिल डाल देता है।मीटर रीडर दीपक ने बताया कि कई बार बोलने के बाद भी गाडिय़ां नहीं हटाई गई। जिसके कारण वह गेट नहीं खोल पाता है। बता दें कि आवासों में गेट के बाहर पार्किंग के लिए काफी बड़ी जगह छोड़ी गई है जहां अन्य लोग अपने वाहन खड़ा करते हैं। 4 भरी बारिश में स्कूली बच्चों के लिए घातक बनता जा रहा मिशन स्कूल का छज्जा बुधवार को नगर निगम की टीम ने जीसीबी मशीन से गिरा दिया है। वार्ड 27 में बना यह स्कूल काफी पुराना है ऐसे में छज्जें के गिरने की संभावन बढ़ गई थी। 5 नगरनिगम के वार्ड दरोगा हेमंत गोदरे ने मानवता का परिचय दिया , दो दिन से सड़क किनारे अस्वस्थ हालत में मौजूद एक अज्ञात बुजुर्ग महिला को आज नए वस्त्र धारण कराये और आस पास के लोगो के सहयोग से ऑटो से इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, गोदरे ने बताया की महिला के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर वृद्धाश्रम में रखा जायेगा, गौरतलब है कि महिला पिछले तीन- चार दिन से जिला अस्पताल के गेट नम्बर 4 के सामने निर्मला देवी आश्रम के पास खुले आसमान के नीचे गिरते पानी में सड़क किनारे अस्वस्थ हालत में थी, सुचना मिलते ही आज नगरनिगम के वार्ड दरोगा हेमंत गोदरे ने इस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।