Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Sep-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। शिक्षक समुदाय की साधना को नमन् करते हुए उन्होंने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का विन्रम स्मरण किया है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि समाज की नींव मजबूत करने में शिक्षकों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की गरिमा के अनुरूप उनके हितों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए कहा कि छोटे कारोबारियों को बिना किसी आर्थिक भार के ई-कॉमर्स में परिवर्तित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडियों में किसानों को नगद भुगतान आवश्यक है क्योंकि बैंकों में कैश उपलब्ध ना होने की स्थिति में किसान को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम केन्द्र सरकार से बात करेंगे और व्यापरियों को परेशानी ना हो और किसान को भी उसकी फसल का पैसा मिले। इसके लिए योजना बनाई जायेगी। चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया ने ग्वालियर के गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जयारोग्य चिकित्सा समूह में अत्याधुनिक कैथ लेब का शुभारंभ किया। लैब शुरू होने से ग्वालियर अंचल के लोगों को ह्रदय रोग निवारण के क्षेत्र में भी बड़ी सुविधा मिलेगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने झाबुआ में विद्युत उपभोक्ता सम्मेलन में कहा कि अब एक या दो व्यक्ति बिजली का बिल नही भरें, तो उनकी वजह से पूरे गांव की बिजली कटौती नहीं की जाएगी। यदि ऐसा करता हुआ कोई भी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी पाया जाएगा, तो उसके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बुधवार को धार जिले के सरदारपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि टंट्या मामा की देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि टंट्या मामा को हम सदैव याद करते रहेंगे। श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने ग्वालियर में ई.एस.आई. अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। । इस मौके पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी उनके साथ थे l महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादिताया सिंधिया ने ग्वालियर में राज्य स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान आंगनवाड़ी के संबंध में शिकायते एवं सुझाव के लिए वाटॅसएप नं. 8305101188 का विमोचन भी किया गया । अध्यक्ष लालबाग पैलेस प्रबंध समिति और रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा ने कहा है कि इन्दौर की धरोहर लालबाग पैलेस, एक ऐतिहासिक स्मारक है। उन्होंने कहा कि पैलेस के संरक्षण और मूल गौरव की पुर्नस्थापना तथा कायाकल्प का कार्य बहुत सावधानी से किया जाना चाहिए। श्री डिसा इन्दौर में पैलेस के अनुरक्षण, विकास तथा अन्य व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिये गठित प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। भोपाल-इंदौर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे लेन के विकास की मॉनिटरिंग के लिये राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनायी है।केन्द्र सरकार की भारतमाला परियोजना में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भोपाल-इंदौर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे लेन लम्बाई-142.60 किलोमीटर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के लिये अर्जित की जा रही राजस्व भूमि एवं वन भूमि व्यपवर्तन के लिये लोक निर्माण विभाग ने लगभग 530 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी है।