1 ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के अगले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स या सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल सकते हैं. तमिलनाडु का यह ऑफ स्पिनर पिछले दो साल से किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान है 2 मैदान पर रनों की बारिश करने वाले भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा अब एक ऐसे अभियान से जुड़ गए हैं, जिसका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है. इसके बावजूद उनके इस प्रयास की खूब तारीफ हो रही है. रोहित का यह अभियान विलुप्त हो रहे गैंडों के संरक्षण के लिए है. उन्होंने कहा कि अब वे गैंडो को बचाने के लिए बैटिंग करेंगे. 3 हाल ही में भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच का पद गंवाने वाले संजय बांगड़ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन पर एक चयनकर्ता से बदसलूकी का आरोप है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) इस मामले में उनसे पूछताछ कर सकता है. 4 जम्मू कश्मीर में 370 धारा हटाए जाने के बाद वहां की क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस भी प्रभावित हुई है. जम्मू कश्मीर के कोच और मेंटर इरफान पठान ने बताया कि टीम के अभ्यास के लिए दूसरा विकल्प तलाश लिया गया है. अब वहां के क्रिकेटर जम्मू कश्मीर की बजाय वडोदरा में ट्रेनिंग करेंगे, ताकि उनका खेल प्रभावित ना हो. 5 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक आखिरकार टीम के प्रमुख कोच बन ही गए. इसके साथ ही वे पाकिस्तान के प्रमुख चयनकर्ता भी बनाए गए हैं. पिछले कुछ समय से इसी बात को लेकर चर्चा में रहे मिस्बाह को अगले तीन साल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है.