1 किसानों की कर्जमाफी और युवा स्वाभिमान योजना को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक होगी। इसमें कर्जमाफी योजना के क्रियान्वयन और युवा स्वाभिमान योजना के नए स्वरूप को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि बैठक में वनमंत्री उमंग सिंघार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर किए हमलों से सरकार की छवि और कांग्रेस को हुए नुकसान को लेकर भी चर्चा हो सकती है। 2 प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच बयानों के घमासान में पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार के दिग्विजय सिंह पर लगाए गए संगीन आरोप के सवाल पर कहा कि सरकार को स्वतंत्र होकर काम करना चाहिए, इसमें किसी का भी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। 3 इन दिनों कांग्रेस के अंदरखानों में जमकर घमासान मचा हुआ है। विधायक-मंत्री अपने ही नेताओं की घेराबंदी कर रहे है। एक दूसरे पर खुलेआम आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे है।इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले गोहद से विधायक रणवीर जाटव ने सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए है।जाटव का साफ कहना है कि मैं कांग्रेस में घुट-घुट कर नहीं जीना चाहता।अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही इस्तीफा देकर भाजपा में चला जाऊंगा। 4 कांग्रेस में हो रही बयानबाजी से प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है। विधायकों द्वारा अपने ही मंत्रियों पर कभी रिश्वत के तो कभी अवैध रेत उत्खनन के आरोप लगाए जा रहे है।वही इस सियासी घमासान में बीजेपी जमकर चुटकी ले रही है।बीजेपी नेताओं द्वारा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए जा रहे है। अब शिवराज सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाए है और कहा है कि भले ही सरकार कह रही है कि उन्हें जनता का विश्वास प्राप्त है लेकिन विधायकों को मंत्रियों पर ही विश्वास नही है। 5 अभी चार दिन तक प्रदेश के कई हिस्से झमाझम बारिश से तरबतर होते रहेंगे। उसके बाद राहत मिलने की उम्मीद है। भारी बारिश का कारण प्रदेश के टीकमगढ़ से होकर एक ट्रफ लाइन का बंगाल की खाड़ी की तरफ गुजरना है। वहीं मध्य भारत, उत्तर ओड़िशा व पश्चिम बंगाल तटों पर सिस्टम भी सक्रिय है।इसकी वजह से 10 सितंबर तक रुक-रुककर तेज बारिश हो सकती है