Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Sep-2019

1 महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए शहर के लार्डगंज थाने में उर्जा हेल्प डेस्क की शुरूआत कर दी गई है। जिसका शुभारंभ पुलिस कप्तान अमित सिंह ने एएसपी राजेश त्रिपाठी सहित थाना स्टाफ की उपस्थिति में किया। इस उर्जा डेस्क का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को उचित परामर्श देना और उनकी संवेदनशीलता को समझना है। 2 जिले में लंबित प्रकरणों, अपराधों एवं न्यायालय में चालान पेश करने में हो रही देरी से पुलिस कप्तान अमित सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए एएसपी, सीएसपी, समेत थाना प्रभारियों की जमकरक्लास लगाकर फटकारा और लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। वहीं, पुलिस कप्तान त्यौहारों के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने अचानक ओमती थाने पहुंच गए । जहां उन्होने पेंडिंग मामले देखकर नाराजगी भी जाहिर की । 3 जबलपुर में पिछले 7 सालों से शिक्षक दिवस के एक दिन पहले 150 साल पुरानी हितकारिणी सभा द्वरा जबलपुर के उत्कृश्ट शिक्षकों का सम्मान किया जाता है ,,,इसी के चलते बुधवार को गोलबाजार स्थित हाल में हितकारिणी माह सभा ने शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया जहा मुख्य अथितियों द्वारा जबलपुर के 59 शिक्षकों का सम्मान किया गया। 4 कुंडम थाना के कुटरा गोंडी गाँव से लगे जंगल के पास आज 12वीं कक्षा की छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा पड़रिया ग्राम के अरविंद हाई स्कूल में पढती थी। छात्रा 3 दिन पहले घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी जहाँ आज उसकी लाश गाँव के बाहर जंगल मे मिली। इधर सूचना के बाद एसपी अमित सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचे उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया यह युवती के साथ बालात्कार कर हत्या का प्रकरण लग रहा है लेकिन जांच के सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी ।