Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Sep-2019

1 आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत नगर निगम शहर में स्वंय सेवक बनाएगा। बनाए गए स्वयं सेवक युवा जहां ई नगर पालिका के तहत लोगों को नगर निगम में होने वाले कार्याे को आनलाइन करने के लिए जागरूक करेंगे। वहीं टेक्स वसूली कर निगम की आय बढाने में सार्थक रहेगे। नगर निगम युवा स्वाभिमान और शहरी अजीविका के 200 युवाओं जोडने का लक्ष्य रखा है। इन युवाओं एक माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। गुरूवार के नगर निगम सभा कक्ष में युवाओं को योजना की जानकारी से अवगत कराया गया। 2 सड़क निर्माण के लिए घरों की बाऊड्रीवाल चबूतरों के बाद जब बात, बने मकानों के कुछ हिस्सों के टूटने तक पहुंची तो गुरूवार को नोनिया करबल बस्ती के रहवासी निगम पहुंच गए। उनका कहना है कि सड़क 18 फुट की बन रही है इसके लिए जगह पर्याप्त है उसके बाद भी मकानों के कुछ हिस्सों को तोडने के लिए निगम ने निशान लगाए है। खास बात तो यह रही कि किसी जरूरी काम से जा रहे निगम आयुक्त ने कार्यालय के बाहर उनकी बाते सुनी और समस्या का हल करने के लिए अधिनस्तों को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए। 3 दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच द्वारा बच्चों को निशुल्क डांस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंच के प्रदेश प्रवक्ता और बालीवुड कलाकार हबीब मंसूरी और कोरियोग्राफर महिमा ब्राम्ही द्वारा सोनपुर मल्टी में बच्चों को डांस सिखा रहे हैं। 15 दिन पूर्व शुरू किए गए डांस प्रशिक्षण में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे आ रहे है। हबीब मंसूरी दिव्यांग होने के साथ मंच के प्रदेश प्रवक्ता भी है उन्होने बताया कि डांस के क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के हुनर को सामने लाने के लिए उन्होने डांस एकादमी खोली है। फिलहाल सभी उम्र और सामान्य बच्चे भी यहां डांस सीख रहे हैं लेकिन उनका विशेष उदद्ेश्य दिव्यांग बच्चो को डांस सिखाना है। 4 शिक्षक दिवस पर शहर के विवेकानंद स्कूल के प्राधान पाठक द्वारा एक बच्चे के साथ बेदम पिटाई करने का आरोप लगा है। बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है । दरअसल पुराना चांद नाक निवासी 8वी क्लास में पढ़ने वाला छात्र पुरुतम सिहोते गुरुवार की शाम करीब 4बजे स्कूल के पास खेल रहा था स्कूल के प्राधान पाठक के एल शर्मा ने उसकी इसी बात पर बेदम पिटाई कर दी। इस घटना में छात्र को चोटे आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता राकेश सिहोते ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। कोतवाली टीआई विनोद कुशवाह ने बताया कि शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।इस संबंध में प्रधानपाठक केएल शर्मा ने बताया कि बालक निजी विद्यालय में पढ़ता है लेकिन उसकी छुट्टी होने के बाद उनके स्कूल में पहुंचकर अध्ययन कार्य में व्यवधान उत्पन्न करता था। कई दिन से शिकायत मिलने के बाद उन्होने खुद ही गुरूवार को उसे पत्थर चलाते देखा तो समझाईश के तौर पर दो-चार झापड़ मार दिया। 5 शहर में रहवासियों के साथ ही पडोसियों के लिए भी खतरा बन रहे जर्जर भवनों को ढहाने नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। अच्छी बात यह है कि अधिकारियों के साथ वार्ड पार्षद भी जर्जर भवन को गिराने में खुल कर सामने आ रहे है। गुरूवार को वार्ड 30 आजाद चौक में ऐसे ही एक जर्जर भवन को गिराया गया है। बताया जा रहा है कि भवन वर्षाे पुराना है जिसकी दीवारे कमजोर हो गई थी। सहायक यंत्री अशोक पांडे के नेतृत्व में इजीनियर राजवीर सिंह और स्वास्थ्य निरीक्षक अरूण गढेवाल ने कार्रवाई को अंजाम दिया । वाईटरू आदिल लाला पार्षद वार्ड 30 व सभापति समान्य प्रशासन विभाग