Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Sep-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में केन्द्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्रीय अनुसूचित जाति आयोग योजनाओं के क्रियान्वयन की राज्यवार समीक्षा रिपोर्ट के साथ ही अपने अध्ययन के आधार पर ऐसी योजनाएँ भी बनाकर केन्द्र सरकार को दें, जो इन वर्गों का सर्वांगीण विकास प्रभावी ढंग से कर सकें और व्यवहारिक भी हों। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे मध्यप्रदेश को अपनी प्राथमिकता का प्रदेश बनायें। कोयला और चूना पत्थर के अलावा प्रदेश में कई बहुमूल्य खनिज हैं, जो भविष्य की अर्थ-व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने केन्द्र सरकार से सरदार सरोवर जलाशय में जल भराव के संबंध में तय की गई समय-सारणी का पालन करने के लिए गुजरात सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया है। श्री कमल नाथ ने केन्द्रीय मंत्री जल शक्ति, जल संसाधन श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण की बैठक तत्काल बुलाने का आग्रह किया है जिससे इस मुद्दे पर जल्द से जल्द चर्चा हो सके राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 21वें स्थापना दिवस एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री बाला बच्चन भी मौजूद थे l राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिये संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की मंत्रालय में समीक्षा की। समीक्षा बैठक में आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कथेरिया अन्य सदस्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया, मुख्या सचिव श्री एसआर मोहंती एवं पुलिस महानिदेशक श्री वीके सिंह शामिल हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने झाबुआ में स्वच्छ सर्वेक्षण एवं अक्षय जल संचय अभियान हितग्राही सम्मेलन में कहा कि झाबुआ में आधुनिक बस स्टेण्ड बनाने के लिये 10 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि झाबुआ शहर के 490 नये परिवार को भी आवास योजना में शामिल किया जायेगा। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि शिक्षक विद्यार्थियों को तराशने का काम करते है। मंत्री श्री वर्मा आज देवास में शिक्षक दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार और श्री मनोज चौधरी भी मौजूद थे। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम डिंण्डौरी जिले के ग्राम पंचायत बम्हनी में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री मरकाम ने जन सामान्य की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। श्री मरकाम ने जन-सामान्य की मांग पर ग्राम पंचायत बम्हनी में सीसी रोड का प्राक्कलन तैयार किये जाने के निर्देश दिये।