Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
06-Sep-2019

1 छह बार की चौम्पियन 37 साल की सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सेरेना ने सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-1 से मात दी. सेरेना ने वर्ल्ड नंबर-5 के खिलाफ इस मुकाबले को जीतने के लिए 70 मिनट का समय लिया. 2 ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ बॉल टैम्परिंग मामले में बैन झेलने के बाद और खतरनाक हो गए हैं. उनके रौद्र रूप का सामना फिलहाल इंग्लैंड कर रहा है. स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोका. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. 3 इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार से मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड मैदान पर एशेज सीरीज का चौथा टेस्‍ट खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद कुछ ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को ओल्ड ट्रैफर्ड से निकाल दिया गया. हालांकि, आर्चर ने उनके व्यवहार का जवाब नहीं दिया. 4 भारत की स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज और हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः भारतीय वनडे और टी20 आई टीमों का नेतृत्व करेंगी. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम सूरत में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत से खेलेगी और उसके बाद वडोदरा में तीन मैचों की वनडे खेलने उतरेगी. 5 भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (टपतंज ज्ञवीसप) ने सोशल मीडिया पर अपना एक शर्टलेस फोटो शेयर किया है. इसको लेकर क्रिकेट फैन देश के सलामी बल्लेबाज के जमकर मजे ले रहे हैं. कोहली की नई तस्वीर को देख यूजर्स कह रहे हैं कि क्रिकेटर ने हाल ही में लागू नए ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर जुर्माना भरा है इसलिए ऐसी हालत हो गई है