1 मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बरसात हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 2 नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों को ऑफर देने के बाद सियासत गर्मा गई है।कांग्रेस में भोपाल से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई है।भार्गव के इस वार पर कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है और कहा है कि पिछले सत्र में बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस खेमे में आए थे और अगले सत्र में बीजेपी के तीन विधायक साथ आ जाएंगे। 3 कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों द्वारा लगातार विवाद में घिरने के बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने गुरुवार देर रात कैबिनेट बैठक बुलाई थी, जिसमें सीएम कमलनाथ ने सभी मंत्रियों से प्रदेश में जारी बयानबाजी को लेकर चर्चा की और विवादों से दूर रहने की सलाह दी।अब यह देखना बड़ा रोचक होगा कि इस बैठक के बाद नेताओं की बयानबाजी बंद होती है नही। वही बयानबाजी करने वाले मंत्रियों पर क्या कार्रवाई होती है । 4 स्थाई करने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा गुरुवार को राजधानी पहुंच गई। ये शिक्षक यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्क में अतिथि शिक्षकों का आना रात से शुरू हो गया था। हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि ये सरकार अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का अपना वचन भूल गई है। यही याद दिलाने के लिए आए हैं। 5 देशभर में शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को शिक्षकों का सम्मान किया, लेकिन मप्र में राज्यस्तरीय शिक्षकों का सम्मान 6 सितंबर को किया जाएगा। हालांकि इसके पीछे मुख्य कारण स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी का देश के बाहर होना बताया जाता है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि ऐसा नहीं है।