Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Sep-2019

1 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनने के बाद पहली बार ग्रह जिले छिंदवाड़ा पहुंची अनुसुईया उइके ने कहा कि उनकी प्राथमिक्ता में छत्तीसगढ़ से नक सल वाद को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि गोली से नहीं बोली के बाद पर ही यह समस्या हल हो सकती है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक रखी गई है। वहीं नकसलाईट प्रभावित क्षेत्रों में बंद हो चुके स्कूलों को पुनरू प्रारंभ कराने की भी कोशिश है। यह विचार उन्होंने स्थानीय सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान रखे। इसके पूर्व प्रथम नगर आगमन पर जहां सर्मथकों द्वारा जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया वहीं प्रोटोकाल के तहत सर्किट हाऊस में उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। 2 मिलीजानकारी के अनुसार छिंदवाडा कि ओर से जा रहे गोवंश से भरा ट्रक जो महाराष्ट्र क़त्लाखाने जा रहा था.इसी बीच मूखबिरी सूचना मिलने पर हिंदू सेना से जुड़े युवको ने इसका पीछाकिया ट्रक ग्राम जरोंद में पहुचा लेकिन आगे रास्ता ना होने से ट्रक चालक वाहन मौके से फरार हो गय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोहखेड थाने में दी.सूचना मिलते हि तत्काल उपनिरीक्षक ब्रजेन्द्र घोषी समेत अन्य स्टाप के साथ पहुचकर 30 नग गोवंश में 21 जीवित एंव 9 मृत को पंचनामा तैयार कर मृत मवेशियों का सभी कि उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया.तथा जीवित मवेशियों को मेघासिवनी गोशाला भेजकर ट्रक को जप्त कर अज्ञात लोगो के खिलाफ गोवंश अपराध कायम कर आरोपी कि तलाश की जा रही है. 3 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने जनपद पंचायत के 58 ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, पीएम आवास, नया सवेरा योजनाओं के बारे में क्रमवार चर्चा की। उन्होने मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए जाने वाले नए शौचालयों के लिए निर्देश जारी किए। बता दें कि करीब 680 नए शौचायल 25 सितंबर तक बनाए जाने है। सीएल मरावी ने बताया कि शिकायतों का निराकरण होने के बाद भी जो पेंडिंग है उनके प्रतिवेदन जिला पंचायत भेजकर उन्हे कटवाया जाना है इसके साथ ही उनके जनपद में उज्जवला योजना के हितग्राहियों का भी सर्वे किया जा रहा है जिसकी समीक्षा की गई। हितग्राहियों का भी सर्वे किया जा रहा है जिसकी समीक्षा की गई। 4 जिले के वरिष्ट नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार विशेष सौगात लेकर आई है। जिले के करीब 600 वरिष्ट नागरिकों को निरूशुल्क रामेश्वर तीर्थ यात्रा कराने के लिए छिंदवाड़ा स्टेशन से 23 सितंबर को विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इस संबंध में नगर निगम, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय से लेकर ग्राम पंचायतों तक के लिए निर्देश जारी कर दिए गए । 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक एवं उनके एक अटेंडेंट को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत रामेश्वर तीर्थ दर्शन करने का अवसर मिलेगा। तीर्थयात्रा 23 से 28सितंबर के मध्य होगी। जिसके लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। 5 मप्र नगर निगम नगर पालिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने अब तक शहर इकाई के सचिव की कमान संभाल रहे प्रशान्त घोंगे को जिला सचिव नियुक्त किया गया। प्रशान्त को जिला सचिव बनाने के लिए प्रदेश सचिव सुनील राजपुत ने अनुशंषा की थी। नए जिला सचिव बनने के बाद प्रशान्त ने बताया कि उन्हें जिला नगर निगम कर्मचारी संघ के सन्चालन की जिम्मेदारी के साथ कर्मचारियों की मांगो और समस्याओं से शाशन को सही ढंग से अवगत कराने की जिम्मेदारी दी गयी है।