मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि शिक्षक हमारे भविष्य की नींव हैं। नींव अगर मजबूत होगी तो निश्चित ही हमारा देश मजबूत होगा। मुख्यमंत्री आज समन्वय भवन में मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय आभार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शिक्षक कांग्रेस के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा राजधानी भोपाल के बाणगंगा क्षेत्र के प्रियंका प्रायमरी स्कूल के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री शर्मा ने स्कूल की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल तथा खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने सीधी जिले की बहरी तहसील में 83 लाख 31 हजार के कार्यों का लोकार्पण किया। ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में जन-हितैषी सरकार है। सरकार द्वारा लगातार गरीबों-पिछड़ों के कल्याण के लिये निर्णय लिये जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि मुरैना जिले की दिमनी तहसील के अन्तर्गत पहले से लंबित बिजली संबंधी प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अन्य जरूरी कार्य भी प्रस्ताव तैयार करवाकर वित्तीय उपलब्धता के आधार पर करवाये जायेंगे। श्री सिंह ने कहा है कि इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक से भी चर्चा की जायेगी। ऊर्जा मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने जबलपुर में मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन इंटरप्रेन्योर मावे के दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "महिला उद्यमिता एवं निर्यात प्रोत्साहन स्वीप-2019" का शुभारंभ किया। इसमें 21 देश और भारत के विभिन्न प्रांतों से आईं महिला उद्यमी सम्मिलित हुईं। आदिम जाति कल्याण एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम गुरुवार को जिले के आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत केलमानिया में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रत्येक आदिवासी परिवार को जरूरत पड़ने पर 10 हजार रुपये तक ओव्हर ड्राफ्ट लेने की सुविधा राज्य सरकार की ओर से मिलेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल विकासखंडों में एक हजार आधार कार्ड केन्द्र खोले जा रहे हैं, ताकि आदिवासी परिवार आसानी से आधार कार्ड बनवा सके। खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ग्वालियर के काँच मिल रोड पर पेड़ की शाखा टूटने से घायल हुई वृद्ध महिला कलावती जाटव को अपनी गाड़ी में बैठाकर तत्काल जेएएच अस्पताल पहुँचाया। घायल के परिजनों को 10 हजार रुपये की तत्काल सहायता उपचार के लिये दी। उन्होंने चिकित्सकों को घायल महिला का समुचित उपचार करने के निर्देश भी दिये। स्वच्छ भारत मिशन में महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन को जल शक्ति मंत्रालय एवं पेयजल और स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा फेज-2 में फर्स्ट रनरअप 'स्वच्छ आइकॉनिक स्थल'' घोषित किया गया है। दिल्ली में यह पुरस्कार केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उज्जैन कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा को प्रदान किया । रीवा जिले को ''बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'' योजना में जन्म के समय बाल लिंगानुपात में लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी ने नई दिल्ली में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डे को यह पुरस्कार प्रदान किया।