1 टीम इंडिया के नवनियुक्त कोच विक्रम राठौर (टपातंउ त्ंजीवनत) ने स्वीकार किया है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर की समस्या को सुलझाना होगा. भारत के विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद संजय बांगर को हटाए जाने के बाद राठौड़ को भारत के नए बल्लेबाजी कोच के रूप में चुना गया है. 2 भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक को प्रोटोकॉल तोड़न के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है. 3 पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर का लाहौर में निधन हो गया. वे 63 साल के थे. कादिर की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई. कादिर ने पांच वनडे मैचों में कप्तानी भी की. 4 यार्करमैन लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट की दुनिया में वह काम दूसरी बार कर दिया है, जो कोई और खिलाड़ी एक बार भी नहीं कर सका है. उन्होंने लगातार चार गेंद पर चार विकेट झटक लिए हैं. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. 5 संजू सैमसन, शिखर धवन और शार्दुल ठाकुर ने शुक्रवार को बारिश से प्रभावित पांचवें एक दिवसीय मैच में भारत को श्एश् ने दक्षिण अफ्रीका श्एश् को 36 रनों से हरा दिया. भारत श्एश् ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण एक मैच को 20 ओवर का करना पड़ा था.