Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Sep-2019

राज्यपाल श्री लालजी टंडन से स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने राजभवन में सौजन्य भेंट की। डॉ. चौधरी ने कहा कि सम्मानित शिक्षकों को राजभवन में आमंत्रित कर स्वागत करने की परम्परा अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों का मनोबल बढ़ा है और उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिली है। आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि प्रदेश में अब आदिवासी परिवारों को सामूहिक आयोजनों के लिये किराये पर बर्तन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने इस सुविधा के लिये मुख्यमंत्री मदद योजना शुरू की है। आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री मरकाम आज झाबुआ में मुख्यमंत्री मदद योजना के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री मरकाम ने आज झाबुआ जिले के 218 गाँव के लिये सार्वजनिक बर्तनों का वितरण किया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल स्थित मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल टी.टी.नगर में प्रांतीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। बच्चों ने विद्यालय को उपहार स्वरूप स्पीकर एवं कॉर्डलेस माइक भेंट किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने राजधानी भोपाल की भानपुर खंती में जैविक उपचार खाद संयंत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि भानपुर खंती एक साल बाद गोल्फ कोर्स की तरह दिखेगी। इसे ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जायेगा। मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि कार्य समय-सीमा में पूरा करें। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मंत्रालय में राज्य सहकारी विपणन संघ की बैठक के दौरान कहा कि संघ पर वर्तमान में एसबीआई द्वारा दी गयी फूड लिमिट की राशि 8 हजार 680 करोड़ रूपये बकाया है, जो उसे वापस करना है। यह राशि राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा विपणन संघ को दी जानी है। इसमें पिछले वित्त वर्ष की 384 करोड़ की ब्याज राशि बाकी है। उन्होंने कहा कि संघ अपना वित्तीय एवं ऋण प्रबंधन सुधारे तथा खाद्य विभाग तत्परता से राशि लौटाने की कार्यवाही करे। खनिज साधन मंत्री एवं सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल की अध्यक्षता और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल की उपस्थिति में सीधी जिला खनिज प्रतिष्ठान, जिला रोगी कल्याण समिति एवं जिला शहरी विकास अभिकरण की बैठक हुई। बैठक में मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहन्ती ने मंत्रालय में भोपाल, होशंगाबाद की संभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि जिला कलेक्टर अपनी पहल पर शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जन सामान्य से जीवंत सम्पर्क के लिए उन्होंने जिला कलेक्टर्स को अधिक से अधिक भ्रमण करने के निर्देश भी दिए। राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव जनसम्पर्क और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। डॉ. राजेश कुमार राजौरा प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं जनसम्पर्क तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम सिर्फ प्रमुख सचिव जनसम्पर्क और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम के प्रभार से मुक्त होंगे।