Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Sep-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा में चल रही कॉन्‍फ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप-14) के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.उनके इस कार्यक्रम में पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को भी पहुंचना था, लेकिन दिल्‍ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से प्रस्‍तावित मुलाकात के कारण उनका यह कार्यक्रम रद्द हो गया है. 2 दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में आज तमाम अहम मामलों पर सुनवाई होनी है. बता दें कि सोमवार को रॉउज एवेन्यू कोर्ट में कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई होगी. 3 उत्तर प्रदेश में गुंड़ाराज इस कदर बढ़ गया है कि बदमाश अपराधों को दिन दहाड़े अंजाम देने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। आज सुबह बदमाशों ने एक भाजपा नेता को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बदमाश कार से आए थे और गोली मारकर फरार हो गए। 4 राजस्थान के पुष्कर में जारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 3 दिवसीय सालाना बैठक सोमवार को खत्म हो रही है. बैठक से समापन पर संघ प्रमुख मोहन भागवत आज यहां अपना संबोधन देंगे. 5 खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की साजिश का खुलासा किया है. इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक लश्कर ने सेना के कैंपों पर हमले की साजिश रची है. खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के 4 आतंकी भारतीय सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं. 6 राजस्‍थान के पूर्व राज्‍यपाल कल्‍याण सिंह (ज्ञंसलंद ेपदही) फिर से सक्रिय राजनीति में लौट रहे हैं. इसके लिए वह आज लखनऊ में बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण करेंगे. इसके लिए वह आज लखनऊ पहुंच रहे हैं 7 हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 लेकर कांग्रेस और बीएसपी में गठबंधन की खबर है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस और बीएसपी के गठबंधन को लेकर अटकलें तेज हो गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि रविवार देर रात भूपिंदर हुड्डा और कुमारी सैलजा ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की मुलाकात की. 8 वरिष्ठ वकील रहे राम जेठमलानी का 96 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड श्मशान घाट पर किया गया। राम जेठमलानी के अंतिम संस्कार में भाजपा समेत विभिन्न दलों के नेता अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। 9 भारत भविष्य में अपने वीआईपी उड़ानों के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत नहीं मांगेगा। कम से कम तब तो नहीं, जब तक दोनों देशों के बीच संबंध सुधर नहीं जाते हैं। सूत्रों ने बताया कि हम राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की पश्चिमी देशों की यात्रा के लिए वैकल्पिक लंबे रास्ते को चुनेंगे। 10 अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता होने से पहले ही रद्द हो गई. काबुल में अमेरिकी सैनिक की हत्या किए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतिम समय पर शांति वार्ता को रद्द कर दिया.