Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Sep-2019

1 मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी भोपाल में भी मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। रविवार को भोपाल जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों की कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक की छुट्टी घोषित कर दी है। इसमें सरकारी, गैर सरकारी, सीबीएसई और आईसीएई स्कूल शामिल हैं। लगातार बारिश से शहर की सड़कें लबालब हो गईं। रायसेन, मंडला और नरसिंहपुर जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित। 2 एमपी में प्रदेश अध्यक्ष की कमान किसे मिलेगी, इसका फैसला जल्द होने वाला है। 12 को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई है। इससे पहले सुत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि समर्थकों की लगातार बढ़ती नाराजगी और कांग्रेस में मचे घमासान को देखते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है।।हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि होना बाकी है। 3 मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा झाबुआ विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों में जुट गईं हैं। लेकिन दोनों ही प्रमुख दलों के लिए जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। रविवार को विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जयस ने जिले में शक्ति प्रदर्शन किया। संगठन का आयोजन पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान पर आयोजित आदिवासी महापंचायत में झाबुआ, धार, आलिराजपुर, और रतलाम आदि जिलों के आदिवासियों ने हिस्सा लिया। 4 कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बधाई देते हुए प्रशंसा की है. वर्मा ने कहा कि हम दूसरे कार्यकाल में 100 दिन पूरे करने पर मोदी सरकार को बधाई देते हैं. चाहते हैं कि सरका पांच साल पूरे करे, फिर चाहे वह केंद्र की सरकार हो या राज्य की. 5 सहकारिता और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के आरोपों के बाद संयुक्त पंजीयक एवं आयुक्त सहकारिता अभय खरे, वरिष्ठ अधीक्षक राधेलाल जाटव और अंकेक्षण अधिकारी रविंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है।बता दे कि अभय खरे वही है जिसके खिलाफ अवैध नियुक्तियों सहित अन्य मामलों की जांच चल रही है।दरअसल, रविवार को ग्वालियर में प्रेसवार्ता के दौरान सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों को रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।