Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Sep-2019

1 मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार अनुसूचित जाति विभाग की संभाग स्तरीय बैठक आज जबलपुर में हुई जिसमें सामजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, प्रमुख सचिव विनोद सिंह, आयुक्त मुख्तार अख्तर, संभागीय आयुक्त राजेश बहुगुणा सहित सभी आठो जिलों के अनुसूचित जाति विभागीय अधिकारी उपास्थित थे।करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सामाजिक न्याय मंत्री ने जिले से आये सभी अधिकारियों से वन टू वन चर्चा की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजना का हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए। 2 सतना जिले में हुए किसान के अपहरण के मामले में जबलपुर पहुचे सामजिक न्याय मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि सतना का धारकुंडी इलाका दस्यु प्रभावित है जहाँ हाल के दिनों में अपहरण की घटना बढ़ गई है।हालांकि पुलिस लगातार किसान की तलाश कर रही है।मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि मैं स्वयं रेंज के आईजी और डीआईजी से संपर्क कर रहा हूँ अगर किसान को तलाश करने में उत्तरप्रदेश पुलिस की मदद लेना पड़ेगी तो हम वो भी करेंगे। 3 जबलपुर से 10 किलोमीटर दूर खिरनी घाट एक नर्मदा स्थल है जहां कुछ परिक्रमा वासी अपनी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे और कुछ दुकानदार वहां पर अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे लेकिन वहां बारिश के कारण बरगी बांद के गेट खुलने से वहां पानी भराव हो गया जिससे इनके आशियाने उजड गए यहां रह रहे लोगो का कहना है कि इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है । 4 स्कूली बच्चों का सेल्फ कोफिंडेस बढ़ाने और उन्हे अपनी सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस के अंतर्गत ताइक्वांडों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें स्कूल के छोटे छोटे बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।