Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Sep-2019

1 छिंदवाड़ा पुलिस ने एक कोयलांचल के चांदामेटा से जिलेभर में हथियारों को सप्लाई करने के खेल का खुलासा किया है। पुलिस ने एक मकान से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने हथियारों की तस्करी के इस मामले में सरगना समेत पांच आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 14 कट्टे, दो रिवॉल्वर, 160 कारतूस सहित अवैध शस्त्रों के निर्माण के उपकरण के अलावा नकली शस्त्र लाइसेंस भी बरामद किया है। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में की गई अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है इससे पहले इंदौर में एक साथ 21 हथियार बरामद हुए थे। वहीं छिंदवाड़ा पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा जब्त कर 22 हथियार बरामद किए है। 2 शिक्षकों द्वारा अपने अपने स्कूल की पढ़ाई छोड़कर जिला शिक्षा कार्यालय में आकर अपना आवेदन लेकर खड़े रहना जिला शिक्षा अधिकारी को नागवार गुजरा। उन्होने उन्हे जमकर फटकार लगाई। दरअसल कलेक्ट्रेट टीएल बैठक से दोपहर दो बजे अपने कार्यालय पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े को आधा दर्जन शिक्षक उनके कक्ष के बाद अपने अपने आवेदन के साथ दिखे। जिला शिक्षा अधिकारी ने उनसे आवेदन लेने के पहले ही पूछा कि वे अपने अपने स्कूलों में अवकाश लेकर आए हैं क्या। जबाव न में मिलने पर वे खासे आक्रोशित हुए । उन्होने उन शिक्षकों के एक एक दिन के वेतन काटने के आदेश दिए और आवेदनों संकुल प्राचार्यों के पास देने के लिए कहा। 3 सोमवार से छिंदवाड़ा रेलवे सुरक्षा बल थाना में निरीक्षक मितेश कुमार सिंह ने प्रभार संभाल लिया और निरीक्षक मनीष कुमार स्थानांतरित स्टेशन रायपुर के लिए रवाना हो गए। थाना संभालने के पहले ही दिन निरीक्षक मितेश कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में विशेष तौर पर टोल फ्री नंबर 182 का प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिसमे हर प्रकार की सहायता रेल यात्रा के दौरान कही भी होने पर प्रदान की जाएगी। किसी भी दशा में बंद रेलवे फाटक को दोपहिया वाहनों द्वारा नीचे से पार करने की कोशिश भी बख्शी नही जाएगी। स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाले सामानों की गुड़वत्ता को जांच जाएगा और गलत पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।पूरी कोशिश होगी कि छिन्दवाड़ा स्टेशन महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित हो। 4 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी शिव मंदिर गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेशोत्सव पर्व पर महाआरती का आयोजन किया गया है । महाआरती मंगलवार को शाम 8 बजे शुरु होगी। महाआरती में पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, महापौर कांता योगेश सदारंग, निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिगलानी, निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति सदस्य संतोष राय ने बताया कि महाआरती में उपस्थित पुरूषों के लिये सफेद या रंगीन कुर्ता पायजामा एवं महिलाओं के लिये पीले या ओरेंज रंग की साड़ी का ड्रेस कोड रखा गया है । महिलाएं अपनी आरती की थाली स्वयं सजाकर लायेंगी एवं आरती के लिये स्थान चिट द्वारा तय किया जायेगा । 5 सितंबर माह में छिन्दवाड़ा जिले के लिए सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग के लिए 10 से 15 तारीख निर्धारित की गई है। स्वतः मीटर की फोटो द्वारा रीडिंग कोई भी उपभोक्ता अपने स्मार्ट फोन पर स्मार्ट बिजली एप्प पर मीटर रीडिंग ऑप्शन पर जाकर 10 अंको का आई वी आर एस नंबर डालकर रीडिंग ले कर सब्मिट कर सकता है। गौरतलब है कि रीडिंग स्प्ष्ट आने पर ही मान्य होगी। यदि रीडिंग स्प्ष्ट नहीं हुई तो 16 तारिख से मीटर रीडर रीडिंग लेंगे।