मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि महिलाएँ न केवल आने वाले पीढ़ियों की रक्षक हैं, बल्कि समाज की अर्थ-व्यवस्था को मजबूत बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात भिण्ड में रक्षा बंधन उत्सव एवं महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित महिला स्व-सहायता समूह की पोषण आहार प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही श्री कमल नाथ ने 22 करोड़ 12 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ भिण्ड में जैन मुनि श्री विशुद्ध सागर महाराज जी के सानिध्य में चल रहे अध्यात्मिक पावन वर्षायोग में पहुंचे इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की माताजी के दु:खद निधन पर उनके निवास पहुँचकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर की माताजी श्रीमती शारदा देवी का सोमवार सुबह निधन हो गया था। मुख्यमंत्री के साथ महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी और खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी श्रीमती शारदा देवी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा है कि संजय गांधी हास्पिटल तथा सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल से विन्ध्य क्षेत्र के लोगों को उपचार की बेहतर सेवाएँ मिलेंगी। इनमें नर्स और पैरामेडिकल पदों पर शीघ्र भर्ती की जायेगी। डॉ. साधौ ने रीवा मेडिकल कॉलेज की सामान्य सभा की बैठक में यह बात कही। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिये नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने सागर जिले के देवरी एवं केसली मण्डी प्रांगण में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला भवनों लोकार्पण किया । इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि किसान मजबूत होगा तो मध्यप्रदेश मजबूत होगा । इसके लिए कमलनाथ सरकार किसानों के प्रति मन, वचन व कर्म के साथ कार्य कर रही है। जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2003 तक से लंबित पड़े अनुकम्पा नियुक्ति के 43 प्रकरणों में नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। यह नियुक्ति दिवंगत शासकीय सेवकों के परिवार के सदस्य को उनकी योग्यता अनुसार जल संसाधन विभाग में अमीन के पद पर की गई है l मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने रीवा में रीवा एवं शहडोल संभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें। उन्होंने जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि एक भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। गणेश उत्सव पर शहर को साफ-स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए शुरू कि गए ग्रीन गणेश-स्वच्छ भोपाल अभियान में नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराए गए पूजन सामग्री के लिए डिब्बे (सुपात्र) और इन्हें निष्पादन स्थलों तक ले जाने के लिए 10 विशिष्ट वाहन संचयनी पहली पसंद बन गए हैं।