1 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानी यूएनएचआरसी की बैठक में पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठा सकता है. जेनेवा में आयोजित यूएनएचआरसी के 42वें सत्र में भारत और पाकिस्तान दोनों को ही मंगलवार को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. 2 मुहर्रम पर कश्मीर में आतंकी हिंसा फैलाने की साजिश में है। इस अलर्ट के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकी जुलूस का लाभ उठाकर आसानी से आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसके मद्देनजर इस साल श्रीनगर की सड़कों पर जुलूस और ताजिया निकालने की इजाजत नहीं दी गई है 3 आर्थिक मंदी की सुगबुगाहटों के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार मोदी सरकार को घेरा है. प्रियंका ने कहा, श्अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है. लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है. 4 दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कश्मीर की युवा नेता शेहला रशीद को अंतरिम राहत दी है. दरअसल, सेना पर विवादित टिप्पणी के बाद शेहला पर देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. 5 मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हो रही तेज बारिश के बाद मौसम विभाग ने देश के दस राज्यों में आज (10 सितंबर) को तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. 6 डीके शिवकुमार के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंजनेया हनुमंथैया के घर पर छापेमारी की है. अंजनेया दिल्ली के कर्नाटक भवन में लाइजन ऑफिसर के रूप में काम करता है. ईडी जांच में पता चला कि अंजनेया, डीके शिवकुमार का करीबी था. 7 नई दिल्ली से इंदौर जा रही इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पड़ोस के कूपे में चल रही दारू पार्टी में होने वाले हंगामे को रुकवाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. शराब पी रहे युवक एक बार तो स्पीकर के पीए से भी भिड़ गए थे. 8 जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने सोपोर में अलग-अलग संगठनों के लिए काम करने वाले 8 ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सदस्य कश्मीर के लोगों को धमकाते थे और कश्मीर में धमकी भरे पोस्टर लगाते थे. 9 कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान अब आतंक के सहारे घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश में जुटा हुआ है. खास तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इस कवायद में जुटी हुई है. पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हाल ही में कई आतंकी गुटों के आकाओं के साथ इस्लामाबाद में एक श्हाईलेवल मीटिंगश् की है. 10 ब्रिटिश एयरवेज के 4000 से अधिक पायलट हड़ताल पर हैं. इसका असर दुनिया भर के करीब 3 लाख यात्रियों पर पड़ा है. हड़ताल के कारण अन्य कंपनियों की फ्लाट्स का किराया 1000 से 2000 गुना बढ़ गया है.