1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है. तमाम मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है कि उनके विभाग में इसके इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए. जानकारी के मुताबिक, सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने को लेकर इस हफ्ते पर्यावरण मंत्रालय लिस्ट जारी कर सकता है. 2 मोदी सरकार रेलवे की तस्वीर बदलने के लिए प्रयासरत है. मेक इन इंडिया अभियान के तहत अगले दो साल में 40 नई वंदेभारत एक्सप्रेस तैयार करने की योजना है. वंदे भारत को टी-18 भी कहा जाता है. 3 सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में कटौती का ऐलान किया है. स्टेट बैंक ने एमसीएलआर रेट में 10 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. 4 प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी विनिमय प्रबंधन एक्ट के उल्लंघन के कथित मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय से 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की है. यह मामला भारत से बाहर सहारा समूह द्वारा होटलों की खरीद से जुड़ा है. 5 भारत की खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में 10 महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंच सकती है. खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों की वजह से महंगाई ऊपर की ओर जा रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक सर्वेक्षण में देश के प्रमुख इकोनॉमिस्ट ने यह अनुमान लगाया है.