Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
10-Sep-2019

1 रू कश्‍मीर मुद्दे पर अंतरराष्‍ट्रीय जगत में किरकिरी और पैसों की तंगी से जूझ रहे बदहाल पाकिस्‍तान को सोमवार को बड़ा झटका क्रिकेट के मैदान में लगा. दरअसल श्रीलंका के 10 क्रिकेट प्‍लेयर्स ने पाकिस्‍तान की सरजमीं पर होने वाले टूर्नामेंट में शिरकत करने से साफ इनकार कर दिया. 2 अपने ही घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 224 रन की करारी हार का सामना करने के कारण बांग्लादेश टीम सहित फैंस भी सदमें हैं. इस हार से टीम में गहरी निराशा भी छाई हुई है. इस हार के बाद अब टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी कप्तानी छोड़ने की इच्छा जताई है 3 मेजबान इंग्लैंड ने एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट हारने के साथ ही ट्रॉफी भी गंवा दी है. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट ओवल मैदान पर खेला जाना है. मैच 12 सितंबर से खेला जाना है. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. 4 रू अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ही यह घोषणा कर दी थी 5 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के खिलाफ पूरे सफाए के बाद अब विंडीज क्रिकेट अपनी टीमों में बड़े बदलाव के मूड में नजर आ रहा है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने क्रिकेट के छोटे प्रारूप की दोनों टीमों के कप्तानों को हटाने का मन बना लिया है