1 अमेरिका दौरे से वापस लौटे वित्तमंत्री तरुण भनोट ने जबलपुर में प्रेस कांफ्रेंस की । इस दौरान उन्होने बताया कि अक्टूबर में एकदिवसीय इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जाएगी। उन्होने कहा था कि हम जिस सोच के साथ गए थे उसमें हमे सफलता मिली है। 2 शहर के रतनचंद नामदेव ने हिन्दी फिल्मों में मटका संगीत देकर नामरोशन किया। अब वे इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी स्मृति को अक्षुण्य रखने के लिए प्रतिवर्ष स्व.रतनचंद नामदेव स्मृति आयोजन समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, विधायक संजय यादव, जगदीश सैनी सहित अन्य शामिल हुए। 3 जबलपुर में तीन पत्ती स्थित पुराने बस स्टैंड में रात में मेट्रो बस चालक परिचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत लेकर कर्मचारी बस स्टैंड चौकी पहुचे और इसका विरोध किया। 4 आईएसबीटी बस ऑपरेटर आरटीओ संतोष पाल के खिलाफ मंत्रीको ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना हैकि आरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार फैला है जिसको लेकर उन्होने मंत्री में ज्ञापन सौंपा है ।