Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Sep-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ बुधवार को झाबुआ से प्रदेश के शहरी आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की अति-महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) का शुभारंभ करेंगे। मिशन में 5 लाख आवास बनाये जायेंगे। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह भी शामिल होंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने मंगलवार देवास जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मंत्री श्री वर्मा ने खेतों में जाकर मौके पर फसलों को हुई क्षति का जायजा लिया और अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति का आंकलन करने और बीमा कंपनी से लाभ दिलवाने हेतु प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये l धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी.शर्मा राजधानी भोपाल में मोहर्रम के जूलूस में शामिल हुए l इस दौरान मंत्री श्री शर्मा ने श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया l प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2020-21 तक के लिये 'ग्राम पंचायत विकास योजना' बनाई जायेगी। इसके अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 'सबकी योजना-सबका विकास' की तर्ज पर गाँधी जयंती 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक प्रदेश में जन-अभियान चलाया जाएगा। अभियान में पंचायतों में 29 विषयों से संबंधित विभाग भागीदारी करेंगे। पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा 14 सितम्बर को सिंगरौली में थर्मल पॉवर संयंत्रों की राख का पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बेहतर प्रबंधन विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। कार्यशाला में प्राप्त निष्कर्षों से फ्लाई एश समस्या के निराकरण में काफी मदद मिलेगी। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री संजय कुमार शुक्ला ने प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जनसंपर्क सचिव एवं आयुक्त श्री पी. नरहरि ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।