Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Sep-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने झाबुआ में मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रत्येक आवासहीन व्यक्ति को नि:शुल्क आवासीय पट्टा और मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का प्रत्येक आवासहीन व्यक्ति अपने मकान का मालिक होगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने झाबुआ में 30 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 64 हजार 628 किसानों को 323 करोड़ 75 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र और भुगतान के चेक प्रदान किए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मध्यान्ह भोजन में भोजन बनाने वाले 1522 स्व-सहायता समूहों को 91 लाख 32 हजार रुपए के गैस कनेक्शन वितरित किए। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने होल्कर साइंस कॉलेज, इंदौर के छात्र श्री अतुल पाटीदार के ट्वीट पर आग से झुलसे एक अन्य छात्र और छात्रा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की। छात्र ने अपने ट्वीट में उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत बताते हुए मुख्यमंत्री से इलाज में मदद करने का आग्रह किया।छात्र के ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सुश्री अंकिता मेहरा को एक लाख रुपए और राहुल राज मेहरा को 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। मुख्यमंत्री ने दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने राजधानी भोपाल में स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के रीजनल वर्कशॉप में कहा कि नगरीय निकायों को सबसे अधिक राशि स्वच्छ भारत मिशन के लिये मिलेगी। श्री सिंह ने कहा कि वर्कशाप से जाते ही 3-4 माह की रूपरेखा बनायें और स्वच्छता अभियान में जुट जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ओवरऑल रैंकिंग नम्बर एक आनी चाहिए। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने नागपुर से भोपाल पहुँची एन.सी.सी. कैडेट्स की अखिल भारतीय स्वच्छता साइकिल रैली को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से राजस्थान के लिये रवाना किया। डॉ. चौधरी ने एन.सी.सी. कैडेट्स के सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने रैली में शामिल कैडेट्स को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई। अपर मुख्य सचिव वन श्री ए.पी. श्रीवास्तव ने आज राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर वन और वन्य-प्राणियों की रक्षा के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले 10 शहीद वनकर्मियों के परिवारों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भोपाल शहर में अधिसूचित वन क्षेत्र के भू-खण्ड पर शहीद वन विकसित करें।