Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Sep-2019

1 पी एम मोदी गुरुवार को झारखंड से कई अहम सौगात देंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्तर पर किसान मान धन योजना, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना तथा एकलव्य मॉडल विद्यालय का शुभारंभ रांची से करेंगे। इसके साथ ही झारखंड विधानसभा के नए भवन और साहिबगंज के मल्टी मॉडल टर्मिनल (बंदरगाह) का उद्घाटन कर वह झारखंडवासियों को भी विशेष तोहफा देंगे। 2 रांची की अदालत ने तीसरी बार राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया है। यह समन छह महीने पहले रांची में हुई रैली के दौरान मोदी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में जारी किया है। सुनवाई की अगली तारीख 11 नवंबर तय की गई है। अ 3 अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 22वें दिन की सुनवाई आज होगी. बुधवार को मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने पक्ष रखा था. 4 आई एन एक्स मीडिया हेराफेरी से जुड़े सीबीआई केस में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. चिदंबरम ने हाई कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की है. 5 उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गुरुवार (12 सितंबर) को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा कार और ट्रक के बीच हुआ. घटना हाफिसपुर थाना क्षेत्र के सोना पेट्रोल पंप के पास हुआ है. 6 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड की शुरुआत के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक करने जा रहे हैं. यह प्रोजेक्ट कभी पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम का ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ करता था जो फिलहाल तिहाड़ जेल की हवा खा रहे हैं. 7 संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त किए जाने के बाद कथित रूप से नजरबंद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को पेश करने के लिए केंद्र और जम्मू कश्मीर को निर्देश देने की मांग करते हुए राज्यसभा सदस्य और एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. 8 भारत और चीनी सेना एक बार फिर लद्दाख में आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, बुधवार को पैंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे पर दोनों सेनाओं के जवानों के बीच नोकझोंक हुई. हालांकि, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. 9 पाकिस्तान के गृह मंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने बुधवार को कहा कि इस्लामाबाद कश्मीर मुद्दे पर अपने रुख से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन पाने में विफल रहा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी सरकार को देश की छवि खराब करने के लिए जिम्मेदार ठहराया। 10 अमेरिका ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रमुख नूर वाली महसूद समेत 12 लोगों को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है और कई श्आतंकवादियों और उनके समर्थकोंश् पर प्रतिबंध लगाया है.