1 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की खरीदारी और महंगाई के आंकड़ों से पहले गुरुवार को शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक तक मजबूत होकर 37,400 के स्तर को पार कर लिया है. 2 अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे ट्रेड वार में चीन की तरफ से कुछ नरम रुख दिखाई दिया. चीन ने अमेरिका के प्रोडक्ट की 16 कैटेगरी के ऊपर लगे शुल्क को हटाने बुधवार को घोषणा की 3 इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में चल रही हल्की उठा-पटक के बीच गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के रेट में तेजी दर्ज की गई. इससे पहले घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में मंगलवार को इजाफा हुआ था और बुधवार को दाम पूर्व स्तर पर ही कायम रहे थे. 4 देश में छाई मंदी के बीच राहत भरी खबर यह है कि आने वाले महीनों में मिड लेवल पर भर्तियों में तेजी आएगी. रिक्रूटर्स के एक नए सर्वेक्षण से यह जानकारी सामने आई है. 5 अमेरिकी मुख्यालय वाले टैक्सी एग्रीगेटर कंपनी उबर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं चल रही है. अमेरिका में कंपनी का घाटा बढ़ता जा रहा है, इस वजह से उसने अपनी प्रोडक्ट एवं इंजीनियरिंग टीम से 435 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.