Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Sep-2019

1 मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर मचे झगड़े के बीच कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ और पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली बुलाया है. माना जा रहा है कि इन दोनों ही नेताओं की सोनिया गांधी के साथ बैठक होगी और इसमें नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर विचार होगा. 2 झाबुआ उपचुनाव को देखते हुए प्रदेश की कमलनाथ सरकार का सीधा फोकस अब आदिवासियों पर आ टिका है। सरकार आए दिन आदिवासियों को साधने के लिए नई नई योजनाएं और फैसले ले रही है। खबर है कि अब सरकार आदिवासियों को वन अधिकार कानून लागू करने जा रही है 3 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। बैठक किसान कर्ज माफी के दूसरे चरण और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सातवां वेतनमान दिए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।इसके अलावा इस बैठक में लगभग एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। 4 मध्य प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जान माल का बड़ा नुकसान हुआ है। कई जिलों में फसल भी खराब होने की जानकारी मिल रही है। बारिश से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने अफसरों को जिलों की स्थिति और हालात पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं। जिसके बाद उनकी मदद के लिए ऐलान किया जा सके। 5 मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के 35 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश डिंडोरी में दर्ज की गई, इसके साथ ही कुछी, नालछा, गंजबासौदा, इंदौर, अमरकंटक, खिरकिया, जावरा, सीहोर, इच्छावर, महू, धार और गंधवानी में भी 6 सेमी से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।