1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में महिला-बाल विकास विभाग के अंतर्गत निर्भया फंड से केन्द्र प्रवर्तित सेफ सिटी कार्यक्रम को वर्ष 2019-20 से वर्ष 2021-22 की अवधि में मध्यप्रदेश के छ: शहर में संचालित करने की मंजूरी दी। इसमें भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, छतरपुर और जबलपुर शामिल है। 2 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अतंर्गत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व-सहायता समूहों को उच्च-स्तरीय लघु उद्यमिता विकास के लिए प्रदेश में पायलट रूप में राज्य के 6 आदिवासी विकासखण्ड में राज्य प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दी। छ: विकासखण्ड में जिला-अलीराजपुर के उदयगढ़ तथा जोबट, जिला धार के डही तथा कुक्षी और जिला-झाबुआ के झाबुआ तथा राणापुर शामिल हैं। 3 मंत्रि-परिषद ने आदिम-जाति कल्याण विभाग की शालाओं में नियोजित अतिथि शिक्षकों के मानदेय में लगभग दो गुनी वृद्धि करने का निर्णय लिया। अतिथि शिक्षक वर्ग-एक का मासिक मानदेय 4500 से बढ़ाकर अधिकतम मासिक मानदेय 9 हजार, वर्ग-दो का 3500 से 7 हजार और वर्ग-तीन का 2500 से बढ़ाकर 5 हजार अधिकतम मासिक मानदेय किया। 4 राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में अटल इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन कर विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रम का लोकार्पण किया। उन्होने कहा कि नये भारत का तेजी से निर्माण हो रहा है। नए भारत में कोई नौकर नहीं होगा। हर हाथ का अपना हुनर होगा। 5 राज्यपाल श्री लालजी टंडन से जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज राजभवन में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री संजय कुमार शुक्ला भी मौजूद थे। 6 प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आज नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने मंत्रीगण के समक्ष प्रजेन्टेशन दिया। संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा, आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव और ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने प्रेजेन्टेशन देखने के बाद जल विद्युत परियोजनाओं के अमल के लिये लागू प्रावधानों में संशोधन पर चर्चा की। बैठक में 'मध्यप्रदेश में लघु जल आधारित विद्युत परियोजना क्रियान्वयन नीति-2011' पर विचार-विमर्श किया गया। 7 लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट ने आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन के इन्सपेक्टर्स एवं जिला अधिकारियों की बैठक में कहा कि शुद्ध के लिये युद्ध' अभियान में अधिकारी पारदर्शिता रखें। 'मंत्री श्री सिलावट ने मैदानी अधिकारियों की समस्याएँ सुनीं और सुझाव भी लिए। 8 पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा आयोजित कार्यशाला *एक्सपीरियंस शेयरिंग बाय लीडर्स ऑफ कम्युनिटी होम-स्टे इन इंडिया* के दो दिवसीय आयोजन में शामिल हुए । 9 लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने मंत्रालय में भोपाल-इंदौर मेट्रो के निर्माण की समीक्षा की । उन्होने कहा कि भोपाल-इंदौर मेट्रो में जनता की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जायेगा। लोक निर्माण विभाग मेट्रो निर्माण के दौरान सड़कों और फ्लाई ओवर की व्यवस्था में नगरीय प्रशासन विभाग के साथ बेहतर समन्वय रखेगा। 10 एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक व प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष श्री नीतेश व्यास ने कहा कि किसानों को 10 घंटे और आबादी एवं व्यवसाय के लिए 24 घंटे बिजली देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री व्यास ने आज जबलपुर में शक्ति भवन में बिजली अभियंताओं की बैठक में बिजली प्रदाय की समीक्षा कर रहे थे।