1 बैंकों के विलय के खिलाफ अब बैंकिंग सेक्टर के ट्रेड यूनियन प्रदर्शन करेंगे. चार ट्रेड यूनियन संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल बुलाई है. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण इस महीने लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे. 2 ग्लोबली पॉजिटिव संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में लुढ़कने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी दर्ज की गई. बाजार खुलने के कुछ मिनटों के भीतर सेंसेक्स 130 अंक तक मजबूत होकर 37 हजार 200 के स्तर को पार कर गया.इसी तरह निफ्टी ने भी 11 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के उपर कारोबार करना शुरू कर दिया. 3 रेल से सफर करने वाले यात्रियों को जल्दी ही 400 रेलवे स्टेशनों पर चाय, लस्सी और खाने- पीने का सामान मिट्टी से बने कुल्हड़, गिलास और दूसरे बर्तनों में मिलने लगेगा. खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कहा कि रेलवे मिनिस्ट्री ने 400 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को खाने-पीने का सामान मिट्टी से बने बर्तनों में मुहैया कराने का निर्णय किया है. 4 अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार में नरमी के संकेत के बाद शुक्रवार सुबह घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में तेजी दर्ज की गई. एक दिन पहले गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में तेजी आई थी. 5 देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी की तरफ से जल्द शुरू किया जाने वाला है. ट्रेन को लखनऊ-दिल्ली रूट पर चलाया जाना है. ट्रेन के फीचर्स की बात करें तो यह बेहद खास होगी.