Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Sep-2019

1 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार अलसुबह गणेश विसर्जन के दौरान 11 लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर पीडि़तों का हालचाल जाना. उन्‍होंने इस दौरान कहा कि बहुत दुखद घटना हुई है. यह आलोचना का समय नहीं है. लेकिन गणेश विसर्जन पर ऐसी आशंकाएं रहती हैं. 2 मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। प्रदेश के सभी बड़े डैम के गेट खोल दिए गए हैं। राजधानी भोपाल में भी बारिश का सिलसिला जारी है। राजधनी सहित 19 जिलों में 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट (भारी बारिश) जारी किया है। 3 उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने केंद्र सरकार द्वारा सिख दंगों की जांच के लिए की जा रही कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने इन दंगों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम आने को राजनीति से प्रेरित बताया है। कुरैशी का कहना है कि केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है और बेवजह इतने पुराने मामले में कमलनाथ को इंवॉल्व करने की कोशिश की जा रही है। 4 बीते महिनो प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने प्रभारी मंत्रियों की तरह आईएएस अफसरों को भी जिलों की जिम्मेदारी दी थी। आईएएस अधिकारियों को अपने प्रभार वाले जिले का दो माह में कम से कम एक बार भ्रमण करने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है।इनमें कुछ अफसरों के जिले का प्रभार बदल दिया गया है और कुछ के प्रभार वाले जिलों में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ को प्रभार मुक्त किया गया है। 5 प्रदेश में अतिवर्षा से अभी तक सात लाख हेक्टेयर जमीन पर बोई गई खरीफ फसल बर्बाद हो गई है। मौसम खुलने के बाद सर्वे होने पर यह रकबा और बढ़ सकता है। बारिश से हो रहे जान-माल और फसलों के नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को प्रभार के जिलों में सक्रिय रहने और किसानों के साथ खड़े होने की हिदायत दी।