गणेश विसर्जन के दौरान भोपाल के खटला पुरा घाट पर नाव पलटने से हुए हादसे में मृतक परिवारों के लिए सरकार ने 11-11 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे पर दुःख जताते हुए 11-11 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है| ईएमएस टीवी से चर्चा के दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा कि इस हादसे का उन्हे दुख है और उन्होने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। सरकार इसकी निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी किसी भी दोषी कर्मचारी और अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा वहीं इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है । उन्होने कहा कि भोपाल के खटलापुरा घाट पर नाव के पलट जाने का उन्हे दुख है। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवारो के साथ हैं । गौरतलब है कि मूर्ति बड़ी होने की वजह से खटला पुरा घाट पर नाव का बैलेंस बिगड़ गया और वह डूब गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन से आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने दोनों नाव को बाहर निकाल लिया था अभी हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं जहांगीराबाद थाने में दो नाविकों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।