Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Sep-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के 25वें स्थापना दिवस पर 'जल का अधिकार -मानव अधिकार' संगोष्ठी का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि भविष्य में पानी को लेकर जो चुनौतियाँ हमारे सामने हैं, उससे निपटने के लिये राज्य सरकार ने 'जल का अधिकार' कानून बनाने के साथ ही नदियों को पुनर्जीवित करने की योजना बनाई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नाथ ने आयोग द्वारा आम लोगों को ऑनलाइन शिकायत करने के लिए बनाए गए पोर्टल का लोकार्पण और जल पुस्तिका का भी विमोचन किया। 2 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भोपाल में छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर हुई नाव दुर्घटना पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। श्री नाथ ने कहा कि मैं इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के दु:ख में सहभागी हूँ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ग्यारह-ग्यारह लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। 3 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सरदार सरोवर परियोजना में मध्यप्रदेश से संबंधित मुद्दों को तत्काल मैत्रीपूर्वक हल करने के लिए नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण की बैठक बुलाने का आग्रह किया है। श्री कमल नाथ ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को लिखे पत्र में मध्यप्रदेश के हितों की अनदेखी होने की विस्तार से जानकारी दी है। 4 जनसम्पर्क तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने पाँच दिवसीय विज्ञान मेले का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि विज्ञान आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान में बच्चों की रूचि बढ़ाने के लिये जरूरी है कि उन्हें मातृभाषा में विज्ञान का ज्ञान कराया जाये। 5 भोपाल के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, जनसंपर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ,पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी और विधायक आरिफ मसूद ने हमीदिया अस्पताल पहुँचकर नाव हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात और उनका ढांढस बढ़ाया। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा किघटना बहुत दुखद हैं। घटना की विस्तृत जाँच कराई जाएगी। पता किया जाएगा कि घटना कैसे हुई। समस्त व्यवस्थाओं के बावजूद कहाँ कमी रह गई। इन सब तथ्यों का पता लगातार जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी 6 राजगढ़ जिले के ग्राम पीपल्याकुल्मी में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी और मौके पर ही निराकरण भी किया। श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या एवं परेशानी का समाधान किया जायेगा।ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने श्री कैलाश पाटीदार की करंट से मृत्यु पर उनकी पत्नी को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया। 7 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने खटलापुरा में हुई नाव दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।श्री सिंह ने मृतकों के परिजन को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश नगर निगम को दिए हैं। नगर निगम भोपाल द्वारा मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन द्वारा 11-11 लाख रुपए और रेडक्रॉस द्वारा 50- 50 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। 8 स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रकाश तरण पुष्कर में 65वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डॉ. चौधरी ने कहा कि जीवन में खेल का भी उतना ही महत्व है, जितना पढ़ाई का है। उन्होंने कहा कि खेल ही जीवन में अनुशासन, सहयोग, सद्भाव और आपसी सहयोग की शिक्षा देते हैं। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि टीम भावना जीवन की कई चुनौतियों को आसान बना देती है। सभी बच्चे खेल-कूद में बढ़-चढ़ कर भाग लें। 9 प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल गरीबों को नि:शुल्क शव-वाहन उपलब्ध करवायेंगे। इसकी शुरूआत गांधी मेडिकल कॉलेज के हमीदिया अस्पताल से शुरू की जाकर सभी अस्पतालों में उपलब्ध करायी जायेगी। यह निर्णय आज चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में हुई गांधी मेडिकल कॉलेज समिति‍की सामान्य बैठक में लिया गया। 10 खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 16 सितम्बर से पंजीयन शुरू किया जायेगा। पंजीयन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर रात 8 बजे तक जारी रहेगी। श्री तोमर ने किसानों से आग्रह किया है कि समय-सीमा में पंजीयन जरूर करायें। उन्होंने बताया पंजीयन एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप और ई-उपार्जन केन्द्रों पर कराया जा सकेगा।