Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Sep-2019

1 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी का जन्मदिन श्सेवा सप्ताहश् अभियान के जरिये मना रही है। इस अभियान की आज से शुरुआत हुई है। इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता और नेता सेवा कार्य करेंगे। इसी कड़ी में आज भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के एम्स अस्पताल में पहुंचे। यहां वह बच्चों के वार्ड में पहुंचे और उनसे मुलाकात कर फल बांटे। 2 महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम और एनसीपी नेता उदयनराजे भोसले बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उदयनराजने बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. 3 जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं, चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम से संपर्क स्थापित होने की उम्मीद खत्म हो जा रही है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक अब भी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके पास महज 7 दिन का समय बचा है। लैंडर विक्रम का कार्यकाल इतना (14 दिन) ही था और अब वह पूरी तरह निष्क्रिय हो जाएगा। 4 आर्टिकल 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से बेहतर हो रहे हैं। अब युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका आने वाला है। खबर है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। 5 उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के गांधी इंटर कॉलेज में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शरारती तत्वों ने बापू की प्रतिमा को इतनी बर्बरता से तोड़ा कि प्रतिमा से महात्मा गांधी का सिर क्षतिग्रस्त होकर अलग गिर गया. 6 कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर हो रही बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों को एक बेहतर नजीर पेश करने को कहा गया है. बैठक में कहा गया कि जितने भी कांग्रेस शासित राज्य हैं, अगर वो अलग नजीर पेश करेंगे तो उसका फायदा देश में हर जगह कांग्रेस राज्य को होगा. 7 केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश का बंटवारा आधुनिक भारत की सबसे बड़ी भूल थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा की वजह से ही देश बंटा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि बंटवारा नहीं हुआ होता तो आज जैसे जम्मू-कश्मीर पर चर्चा होती है वैसी चर्चा ही नहीं होती. 8 नौसेना एविएशन के लिए शुक्रवार को 13 सितंबर की तारीख बेहद खास रही. गोवा में समुद्र किनारे स्थित आईएनएस हंसा पर सबसे पहला तेजस एलसीए (नेवी) का नियंत्रित लैंडिंग किया गया. इससे पहले ऐसा लैंडिंग केवल अमेरिका, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और चीन के नेवी ने ही कर पाया था. 9 अमेरिकी सांसदों ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर श्गहरी चिंताश् जाहिर की है और भारत तथा पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूतों से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा है. 10 हॉलीवुड अभिनेत्री फेलिसिटी हफमैन को एक शीर्ष यूनिवर्सिटी में अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए रिश्वत देने के मामले में 14 दिन जेल की सजा सुनाई गई है.