1 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज रविवार से धर्मशाला में शुरू होगी। टी20 रैंकिंग की तीसरे और चौथे क्रम की टीमों के बीच जोरदार संघर्ष होने की उम्मीद है। विराट कोहली की टीम इंडिया की निगाहें इतिहास रचने पर होगी, क्योंकि भारत अभी तक इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका को कभी हरा नहीं पाया है। 2 इंग्लैंड में चल रही एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. मैच के पहले दिन पहला सत्र इंग्लैंड की ओर झुकता दिखा तो दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की लेकिन तीसरे सत्र में जो रूट ने इंग्लैंड की वापसी करा दी. मैच का दूसरा दिन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम रहा. 3 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को इमरान खान ने पीओके के मुजफ्फराबाद में कश्मीर श्एकजुटताश् रैली को संबोधित कर भारत के खिलाफ जमकर जुमलेबाजी की. इमरान ने इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर इंसानियत का मामला है. 4 करीब ढाई साल पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों कि समिति लंबे समय से कोशिश में थी की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो सके. अब यह प्रयास जल्द ही हकीकत में बदलने वाला है. 5 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे की इस्तीफे की सम्मान सूची में स्ट्रॉस और दिग्गज जेफ्री बॉयकॉट को खेल को अपनी सेवाएं देने के लिए नाइटहुड दिया गया था.