1 शुक्रवार शाम से ही जारी तेज बारिश के चलते मंदसौर जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। चंबल, शिवना, तुम्बड़, रेतम, सोमली, अंजनी, रेवा सहित सभी नदी-नाले उफान पर हैं। पानी की तेज आवक के चलते गांधीसागर बांध के सभी 19 गेट खोल दिए गए है। वहीं शिवना नदी ने एक बार फिर पशुपतिनाथ मंदिर में प्रवेश कर लिया है।लगातार बारिश से खंडवा. मंदसौर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, आगर-मालवा में जिले के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों (सीबीएसई सहित) में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित है। वहीं इंदौर में पांचवीं क्लास तक अवकाश घोषित किया गया है। 2 एक बार फिर पीसीसी चीफ को लेकर फैसला टल गया है। अब करीब दो हफ्तों के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा कि प्रदेश की कमान किसे सौंपी जाए। पार्टी आलाकमान ने बैठक में इस बात के संकेत दिए हैं कि संगठन की मजबूती पर प्रदेश इकाइयां खास ध्यान दें।वही पार्टी सुत्रों का कहना है कि श्राद्ध पक्ष शुरू होने के चलते फैसले को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। 3 मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। सत्ता में आने के बाद सीएम कमलनाथ ने किसान कर्ज माफी की फाइल पर दस मिनट में हस्ताक्षर भी किए थे। सरकार को सत्ता में आए नो महीने हो गए हैं लेकिन बैंक द्वारा किसानों को कर्ज चुकाने के नोटिस भेजे जा रहे हैं। इन नोटिस की भाषा भी धमकी भरी है। जिससे किसानों में खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि सरकार ने हमारे साथ छल किया है। 4 राजधानी भोपाल के छोटे तालाब मे खटलापुरा घाट के पास हुए नाव हादसे में 11 युवकों की मौत के बाद अब हादसे की जिम्मेदारी तय करने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। मंत्री शर्मा ने जारी बयान में कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। 5 व्यापमं महाघोटाले से जुड़े एक मामले में तीन आरोपियों को बरी करते हुए सीबीआई की विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को तल्ख टिप्पणी की। विशेष न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने 90 पेज के फैसले में सीबीआई की जांच और व्यापमं की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।कोर्ट ने कहा कि सीबीआई ने व्यापमं के बड़े अधिकारियों को बचाने चपरासी और सिक्युरिटी गार्ड जैसे छोटे कर्मचारियों को मोहरा बनाया