Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Sep-2019

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इंदौर में एमआर 10 पर टोल नाके के पास 7500 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री बाला बच्चन, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी,लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने साल 2023 तक तक मेट्रो के पहले चरण का काम पूरा होने का दावा किया है जिसमें करीब 7500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होने कहा कि अब हमें इंदौर, भोपाल के विस्तार के बारे में सोचना होगा, जिससे इनका भार कम हो सके। हमें इन शहरों को दिल्ली, मुंबई की तरह फैलाना होगा। वही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि 8 साल पहले 2011 में इंदौर मेट्रो की डीपीआर तैयार की गई थी। उस समय नगरीय विकास मंत्री बाबूलाल गौर थे और केंद्रीय मंत्री कमलनाथ थे, उस समय भी कमलनाथ ने इंदौर मेट्रो को लेकर कोशिश की थी। गौरतलब है कि मेट्रो ट्रेन इंदौर शहर केप्रमुख इलाको को कवर करेगी जिसमे एयरपोर्ट, बड़ा गणपति, राजबाड़ा, रेल्वे स्टेशन, पलासिया, बंगाली चौराहा बापट चौराहा शामिल है। मेट्रो ट्रेन, रूट के दौरान 30 किलोमीटर से अधिक सफर करेगी और 29 स्टेशनों पर रुकेगी। वही दिल्ली की तर्ज पर स्टेशन की आने की जानकारी और आने वाले स्टेशन की जानकारी दी जाएगी।